Sunday , May 4 2025

सेंट स्टीफेंस स्कूल में वर्कशॉप

सेंट स्टीफेन स्कूल की बच्चियों के लिए ” पहली माहवारी और भय ” के ऊपर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 5 से लेकर क्लास 10 तक की बच्चियों को शामिल किया गया था। उनमें पीरियड को लेकर उपजी समस्याओं और उनका समाधान, डाक्टर शशी जिंदल द्वारा किया गया।


डाक्टर शशी ने भी पहली बार अपने पीरियड के दौरान हुई परेशानी बच्चों से साझा की। उन्होंने बच्चियों को बहुत सी पीरियड से संबंधित जानकारियां दी और उन्हे बताया कि पीरियड होना कोई भय की बात नही है अपितु ये स्वाभाविक प्रक्रिया है। इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं।


वर्कशाप में उपस्थित थी शकुन त्रिवेदी, एडिटर, द वेक न्यूज पोर्टल, वंदना झुनझुनवाला, सामाजिक कार्यकर्ता ।

वर्कशाप आयोजक वा सेंट स्टीफेंस स्कूल के संस्थापक इमरान जाकी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *