डेस्क: प्रेस क्लब में द वेक न्यूज पोर्टल का उद्घाटन राज्यसभा के सांसद श्रीमान सपन दास गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के समय आपने, द वेक पोर्टल को शुभकामनाएं दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज पहला दिन है किंतु आने वाले दस साल में ये बृहत रूप ले लेगा।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष राज मिथौलिया ने अपने वक्तव्य में कहा कि किसी भी कार्य के लिए मेहनत की आवश्यकता होती है जो की द वेक टीम करने के लिए तैयार है।
ताजा चैनल के डायरेक्टर विशंभर नेवर ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया धैर्य चाहता है। इस बात का भी विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी भी खबर को दिखाने से पहले उसकी सत्यता की जांच -पड़ताल कर लेनी चाहिए क्योंकि मीडिया के माध्यम से दर्शकों तक जो भी खबर जाती है दर्शक उस पर आंख बंद करके भरोसा कर लेता है।
कर्नल आर.के श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय, लोग पढ़ने से ज्यादा देखने में रुचि लेते है। प्रिंट मीडिया से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में आना एक अच्छा कदम है।
भागवत कथा वाचक पंडित सुनील व्यास ने द वेक न्यूज पोर्टल के सुनहरे भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का आरंभ शुभ्रा त्रिवेदी द्वारा गाई गणेश वंदना से हुआ ।
स्वागत भाषण द वेक न्यूज पोर्टल के प्रबंध संपादक मनोज त्रिवेदी ने दिया।
संचालन, संपादक शकुन त्रिवेदी ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन कमलेश जैन द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित थे नाट्य समीक्षक प्रेम कपूर, आशुतोष चतुर्वेदी, सुवस्मिता डे, योगेश अवस्थी, वी अरुणा, दीपक दुबे, मंजू पोद्दार, शोभा गुप्ता, जैसमीन आदि।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शुभ्रांशु त्रिवेदी, आभा तिवारी, राजेश मिश्रा, अजय कुमार झा, शौर्यांक, दीक्षा दीक्षित, जया दुबे, सागर चौधरी, प्रवीण त्रिपाठी आदि की अहम भूमिका थी।