
फोर्ट विलियम के प्रांगण में अलायन्स क्लब ऑफ कोलकाता ईस्ट, अलायन्स क्लब ऑफ जागृति, अलायन्स क्लब ऑफ राधे कृष्णा द्वारा राखी उत्सव धूमधाम से मनाया गया. सभी सदस्यों ने अपने जवान भाइयों के हाथ में राखी बांधकर उनके स्वस्थ जीवन और लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर महिला सदस्याएं अत्यंत हर्षित थी, दूसरी ओर फौजी भाईयों ने भी अत्यंत चाव से राखी बंधवा कर उपस्थित सभी बहनो के लिए चाय-नाश्ते, पानी की व्यवस्था की।
इस कार्यक्रम की रुपरेखा बनाने और इसे सफलता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई गई श्रीमती लक्ष्मी गोपाल कृष्णन, श्रीमती कमल लखोटिया श्री बिमल कुमार बिड़ला, शांता देवी बिड़ला , श्री राधाकृष्ण राठी, नीरू हरलाल ,किशन लाल जालान, महेंद्र अग्रवाल, उमा गोयल, रजनी डालमिया, मनीषा, चित्रा पहाड़ियाँ, स्वाति गुप्ता, सुमन अग्रवाल, मधु सुरेखा, गोपाल सुरेखा, शैलेश अग्रवाल आदि द्वारा ।

The Wake News Portal & Magazine
Very nice 👍👍
Very nice 👍
Thank u so much di