विघ्नों का नाश करने वाले भगवन गणेश जी का जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। जैन विला में भी गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई।
इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने गणेश भजन गा कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। सुरीले भजनों के दौरान सभी जन भक्ति विह्वल दिखाई दे रहे थे।
भक्ति में लीन होकर कुछ श्रद्धालु अपनी आस्था को नृत्य द्वारा अभिव्यक्त कर रहे थे।

प्रसाद वितरण और सुरुचि पूर्ण भोज की व्यवस्था भी की गई थी. जिसका आनंद वहां उपस्थित लोग उठा रहे थे। इस भक्ति पूर्ण उत्सव में सभी तन -मन से सम्मिलित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका सुनीता जैन, पुष्पा चौधरी , स्नेहा जैन, आशा त्रिपाठी आदि की थी.