आनन्द उत्साह से मनी महर्षि दधीचि जयन्ती
Shakun
September 24, 2023
Social Activities
30 Views
समाज गौरव सम्मान से अलंकृत हुए साहित्यकार बंशीधर शर्मा

महर्षि दधीचि भवन मानिकतल्ला में महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की पावन जयन्ती आनन्द और उल्लास के साथ सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का श्रीगणेश महर्षि दधीचि तथा मातेश्वरी दधिमथी के पूजन अर्चन से हुआ। समारोह की अध्यक्षता की समाजसेवी श्री आशाराम काकड़ा ने, मुख्य अतिथि थे समाजसेवी श्री सत्येन्द्र मिश्रा तथा प्रधान वक्ता थे पार्षद श्री विजय ओझा। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रदीप सूंटवाल तथा मंत्री श्री नारायण आसोपा ने सभी का स्वागत करते हुए महर्षि जयन्ती की बधाई दी। प्रधानवक्ता श्री विजय ओझा ने त्यागमूर्ति दधीचि के आदर्शों और सनातन परम्परा का उल्लेख करते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में रक्तदान, अंगदान, देहदान, चक्षुदान कर उनकी शिक्षाओं का अनुसरण कर अपनी श्रद्धा निवेदन करने का आग्रह किया। उन्होंने सर्वे भवन्तु: सुखिन: की कामना की। मुख्य अतिथि श्री सत्येन्द्र मिश्रा ने दधीचि के दान को ऐतिहासिक बताया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं साहित्यकार श्री बंशीधर शर्मा को महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट द्वारा *समाज गौरव* सम्मान से अलंकृत किया गया। शॉल, श्रीफल, पगड़ी तथा पुष्पमाला प्रदान कर उपस्थित गणमान्यों ने उनका स्वागत कर प्रशस्ति-पत्र समर्पित किया। सम्मान के उत्तर में श्री शर्मा ने कहा कि वे एक साधारण कार्यकर्ता है तथा यह सम्मान आपका मेरे प्रति स्नेह और प्रेम दर्शाता है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री महावीर बजाज ने श्री शर्मा को उत्तरीय प्रदान कर स्वागत किया एवं श्री शर्मा को राजस्थानी साहित्य की विशेष धरोहर बताया। समारोह के अतिथियों का स्वागत किया श्री सीताराम तिवाड़ी, श्री मालचन्द बेहड़ एवं श्री कमल आसोपा ने। समारोह के पूर्व मातेश्वरी का मंगलपाठ श्रीमती अनुपमा आसोपा, पिंकी दाधीच, मीनू सूंटवाल तथा सहयोगी महिलाओं ने किया। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को रजत मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गये। ‘सिट एण्ड ड्रा’ में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मेंहदी रचना प्रतियोगिता तथा आरती थाली सज्जा प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। दधीचि तथा मातेश्वरी की पूजा अर्चना में श्री महावीर प्रसाद – कौशल्या देवी भाभड़ा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल बनाने में सर्वश्री विजय कुमार रतावा , देवकीनन्दन शर्मा, पवन कुमार दायमा, बालकिशन ओझा, नारायण प्रसाद काकड़ा, सुरेन्द्र जोशी, किसन गोपाल सूंटवाल, नवीन व्यास, संजय शर्मा, नन्दलाल आसोपा, हरिप्रसाद पलोड़, राजकुमार दायमा, प्रयागराज पलोड़ आदि सक्रिय रहे। समारोह में मुम्बई से पधारे क्लीनीकल न्यूक्लीयर मेडिसन के मुख्य अधिकारी डॉ. रमेश बी. आसोपा की सपरिवार गरिमामयी उपस्थिति रही।