Sunday , May 4 2025

‘महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती’ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

‘महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती’

उमेशचन्द्र कॉलेज, आंतरिक गुणवत्ता और आश्वासन प्रकोष्ठ और छात्र परिषद द्वारा ‘महात्मा गाँधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती’ के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने वक्तव्य में कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कमल कुमार ने पूरी दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले आजादी के महानायक महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की ईमानदारी और न्यायप्रियता के महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन महान विभूतियों के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस, स्वच्छता दिवस के महत्ता पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र परिषद के आनन्द रजक ने इन महापुरुषों के जीवन पर अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन छात्र प्रतिनिधि हर्ष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर भूषण सिंह, सुभाष शर्मा, अमित सिंह, तुषार सोनकर, तमोघ्ना दत्ता,इंतेखाब आलम, दीप्तरागी पॉल, सुष्मिता सिंह आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *