ज्योतिषाचार्य नंदलाल मणि की एक और उपलब्धि
सद्गुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के तत्त्वाधान में संत सम्राट सद्गुरु कबीर साहब के 506 वे परिनिर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर डॉ बाबा साहब अंबेडकर अंतराष्ट्रीय केंद्र 15 जनपथ नई दिल्ली संत समाज के युवा ओज ऊर्जा भारत भूषण संत नानक दास जी के कुशल नेतृत्व में आदरणीय सन्तो एव विशिष्ट अति विशिष्ट महत्वपूर्ण गणमान्य विभूतियों में आचार्य श्री 1008 विचार दास जी महाराज महंत संत कबीर आश्रम मगहर ,महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर रामायणी, पीठाधीश्वर महंत रमैया दास ,महंत स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती, डॉ परिन सोमानी यूनाइटेड किंगडम, डॉ विष्णु हरी नेपाल ,डॉ सौरभ पांडेय जिम्बाब्बे, राजर्षि समता राम महाराज पुष्कर, प्रशांत कोतवाल ,कमांडर भूषण दीवान कल्कि धाम सम्भल के संत शिरोमणि श्री श्री प्रमोद कृष्णन जी महाराज
पंकज जी प्रमुख राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ संस्कृत प्रकोष्ठ आदि गणमान्य व्यक्तित्वों कि उपस्थित में प्रख्यात ज्योतिष विद साहित्यकार वक्ता प्रेरक नन्दलाल मणि त्रिपाठी गोरखपुर को उनके असाधरण ज्योतिषीय कार्यो उपलब्धियों के लिए ज्योतिष शास्त्री से सम्माननित किया गया ।इस अवसर पर अपनी भावनात्मक उपस्थिति के रूप में अपने भवनात्मक संदेशों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्रोपदी मुर्मू,नरेंद्र दामोदर दास मोदी प्रधान मंत्री भारत सरकार हेमन विश्व शर्मा मुख्यमंत्री असम एव भजन लाल शर्मा मुख्य मंत्री राजस्थान द्वारा अपने भावनात्मक संदेशों से सहभागियों एव सम्मान प्राप्त कर्ताओं को ऊर्जा उत्साह प्रदान करते हुए भविष्य के दिशा दृष्टि प्रदान किया गया।
ज्योतिष शास्त्री सम्मान प्राप्तकर्ता नन्दलाल मणि त्रिपाठी कि राजनीति खेल जीवन आदि सभी विषयों पर भविष्यवाणीया शत प्रतिशत सत्य सिद्ध हुई है श्री त्रिपाठी द्वारा दो वर्षों 2023 एव 2024 मई तक होने वाले भारत के सभी विधान सभाओं के चुनाव एव होने वाले राष्ट्रीय अप्रैल मई -2024 चुनावो के परिणामो कि गणना आकलन एव घोषण वर्ष 2022 में ही कर दी थी जो अब तक शत प्रतिशत सत्य सिद्ध हुए है इसके अतिरिक्त फीफा कप -2014, 2018 ,2022 क्रिकेट विश्वकप 2014,2018 आदि कि भविष्यवाणियां शत प्रतिशत सत्य हुई है।ज्योतिष के अतिरिक्त त्रिपाठी जी ने साहित्य के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया है अब तक 75 से अधिक साझा संकलन एव चार पुस्तके प्रकाशित हो चुकी है और सैकड़ो प्रकाशाधिन है ।त्रिपाठी ज्योतिष शास्त्री सम्मान से सम्मानित होने पर मित्रों शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एव बधाई दी।