आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री स्मृति व्याख्यान 4 मई 2024
कोलकाता। श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा लब्धप्रतिष्ठ साहित्यमनीषी, प्रखर चिन्तक तथा
जनप्रिय रॅाजनेता आचार्य विष्णुकान्त शास्त्री की स्मृति में आयोजित व्याख्यानमाला का उन्नीसवाँ
आयोजन आगामी शनिवार, दिनांक 4 मई 2024 को सायं 5 बजे स्थानीय रथीन्द्र मंच, (जोड़ासाँको
ठाकुरबाड़ी), 5, द्वारकानाथ टैगोर लेन, कोलकाता – 700007 में "राष्ट्र निर्माण के आधार स्तम्भ हैं : मठ
और मंदिर' विषय पर संपन्न होगा। समारोह की अध्यक्षता करेंगे श्री लाले·ार महादेव मंदिर, शिव बाड़ी,
बीकानेर के पूज्य स्वामी श्री संवित् विमर्शानंद गिरिजी महाराज; प्रधान अतिथि होंगे प्रख्यात कथावाचक
एवं श्रीराम भक्त पंडित श्रीकांत शर्मा 'बाल व्यास' तथा मुख्य वक्ता होंगे दीनदयाल शोध संस्थान के
प्रधान सचिव एवं चिंतक श्री अतुल जैन।