आदर्श भारत का निर्माण मात्र मतदान से सम्भव : श्री अश्विनी उपाध्याय

“अपना मतदान करना ही नहीं अपितु अपने संबंधियों, मित्रों, परिचितों का मतदान सुनिश्चित करना भी प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है। जितना परख कर हम व्यक्तिगत विषयों पर निर्णय लेते हैं उतनी ही सतर्कता और सचेतनता के साथ हमें मतदान करना चाहिए। शत प्रतिशत मतदान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि राष्ट्र की अनेक समस्याओं का समाधान और आदर्श भारत का निर्माण सौ प्रतिशत मतदान करने से ही होगा।’ –ये उद्गार हैं सुप्रीम कोर्ट के विशिष्ट एडवोकेट श्री अश्विनी उपाध्याय के, जो सचेतन नागरिक मंच द्वारा स्थानीय रथीन्द्र मंच सभागार में रविवार 26 मई 2024 को आयोजित ‘मतदान : हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य’ समारोह में बतौर प्रधान वक्ता बोल रहे थे।
प्रधान अतिथि एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दक्षिण बंग के प्रांत प्रचारक श्री प्रशांत भट्ट ने कहा कि गणतंत्र जिसका आधुनिक स्वरूप संसदीय लोकतंत्र है मूलत: भारत की प्राचीनतम शासनिक एवं न्यायिक व्यवस्था की नींव रही है। इसलिए संसदीय लोकतंत्र ही भारत के लिए सबसे उचित व्यवस्था है। इस व्यवस्था से राष्ट्र की आकांक्षाओं और उपेक्षाओं को हासिल करने के लिए सचेतन और स्वस्थ बुद्धि वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के आरंभ में सुप्रसिद्ध गायक अमित पटवा ने सांघिक गीत की प्रस्तुति दी। स्वागत भाषण दिया कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री महावीर बजाज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन किया श्री संजय रस्तोगी ने। कार्यक्रम का कुशल संचालन किया श्री संजय मंडल ने। अन्य मंचस्थ थे श्री विभाष मजुमदार एवं श्री ब्रह्मानन्द बंग। अतिथियों को अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया सर्वश्री सत्यप्रकाश राय, इन्द्र नाहटा अनिर्वाण भट्टाचार्य,आर्य नितिन एवं देव प्रकाश तिवारी ने।
समारोह में सर्वश्री महावीर प्रसाद रावत, आचार्य राकेश पाण्डेय, शशांक शेखर दे, अनाथ बंधु मंडल, नरेंद्र तुलस्यान , बंशीधर शर्मा, रामानंद रुस्तगी, शंकरलाल अग्रवाल, चंपालाल पारीक, ओमप्रकाश गुप्ता,घनश्याम चौरसिया, महेश केड़िया, विमल मल्लावत, सीताराम तिवाड़ी,तेज बहादुर सिंह, राजेश अग्रवाल “लाला’, अमित तिवारी, पूनम गोंड, राजकुमार भाला, बृजेन्द्र पटेल, मनोज सिंह, सर्वेश्वर शर्मा, श्रीमोहन तिवारी, अरुण सिंह आदि की गरिमामयी उपस्थिति से सभागार खचाखच भरा हुआ था।
महावीर बजाज