Sunday , May 4 2025

पुण्यतिथि पर याद किए गए जैथलिया जी

*अनेक सार्वजनिक संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत  थे जुगलजी*

मंचस्थ हैं (बांये से) सर्वश्री  बंशीधर शर्मा, सागरमल गुप्त, महावीर बजाज एवं सत्यप्रकाश राय।

 

कोलकाता, 3 जून।   प्रख्यात समाजसेवी साहित्यकार एवं श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के पूर्व अध्यक्ष स्व. जुगलकिशोर जैथलिया की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज पुस्तकालय भवन में उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।

वक्ताओं ने जुगलजी के सामाजिक, राजनीतिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में अवदान की चर्चा करते हुए उनके सर्वसमावेशी व्यक्तित्व का उल्लेख किया। पुस्तक एवं पुस्तकालय के प्रति उनके प्रेम तथा कार्यकर्ता निर्माण के कौशल को भी सभी ने याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की जालान पुस्तकालय के पूर्व मंत्री एवं समाजसेवी श्री सागरमल गुप्त, सी.ए. ने।

समारोह में सर्वश्री चम्पालाल पारीक, जय गोपाल गुप्ता, राजेश अग्रवाल, प्रो. दीक्षा गुप्ता, नन्दलाल लढ़ा, दिव्या प्रसाद, अमन तिवारी तथा भागीरथ सारस्वत ने अपने विचार रखे।

आरंभ में श्री हिमांशु सोनी ने गीत प्रस्तुत किया। जुगलजी के जीवनवृत्त की रूपरेखा प्रस्तुत की कुमारसभा के अध्यक्ष श्री महावीर बजाज ने। संचालन किया उपमंत्री श्री सत्यप्रकाश राय ने तथा धन्यवाद ज्ञापन किया मंत्री श्री बंशीधर शर्मा ने।

कार्यक्रम में सर्वश्री डा. प्रेमशंकर त्रिपाठी, मोहन पारीक, अरुण प्रकाश मल्लावत, डा. वसुमति डागा, बुलाकी दास मीमाणी, सीताराम तिवाड़ी, रवि प्रताप  सिंह, रामचन्द्र अग्रवाल, कमल कुमार गुप्ता, गोविन्द जैथलिया, राजाराम बियानी, अशोक पुरोहित रामपुकार सिंह, ब्रह्मानंद बंग, संजय रस्तोगी, अरुण सोनी, गुड्डन सिंह, मनोज काकड़ा एवं श्रीमोहन तिवारी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

  – बंशीधर शर्मा, मंत्री

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *