Sunday , May 4 2025

क्रीड़ा भारती ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

 क्रीड़ा भारती ने मनाया 10 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथिगण एवं भाग लेते हुए जनसमूह

कोलकाता, 21 जून । 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रीड़ा
भारती, कोलकाता महानगर के तत्वावधान में रानी रासमणि रोड ( धर्मतल्ला ) पर योग दिवस का भव्य
कार्यक्रम आयोजित किया गया। विभिन्न विद्यालयों एवम् संस्थाओं से लगभग 2000 छात्र-छात्राओं ने
योग दिवस के इस कार्यक्रम में अंश ग्रहण किया।

कार्यक्रम के प्रधान वक्ता श्री रामदत्त चक्रधर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सभी
बच्चों एवं नागरिकों को बताया कि हमें अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए केवल आज ही नहीं, बल्कि
नित्य योग करना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री जयंत पाल, रमेश सरावगी, अद्वैत
चरण दत्त, बिस्वजित पालित एवं मधुमय नाथ उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन किया अभिजीत घोष ने एवं धन्यवाद ज्ञापन किया संजय मंडल ने। योगासन
कार्यक्रम का संचालन किया योग शिक्षिका श्रीमती किरण चौरसिया और योग शिक्षक प्रणब सिंघी ने।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री विभाष मजूमदार,जयंती मंडल सरकार,पूनम गोंड, घनश्याम चौरसिया,
गोपाल सिंह, ब्रजेश झा, नीलेंदु भट्टाचार्य, दीप दे, सुब्बोराज घोष, प्रबीर पाल, संजय सिंह, तारक दास, देबाशिस
प्रमाणिक, विजय झा, गोपाल मंडल, राकेश सिंह, सुनीता कुमारी, धर्मेंद्र सिंह, अजीत वर्मा, विकास सिंह, सौरभ
उपाध्याय प्रभृति कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।

यह जानकारी क्रीड़ा भारती कोलकाता महानगर के मंत्री संजय मंडल ने दी।

 

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *