डाक्टर भगवान का दूसरा रूप
Shakun
July 1, 2024
Social
58 Views
डाक्टर भगवान का दूसरा रूप: पंकज सिंघानिया

कोलकाता, 1 जुलाई। राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के उपलक्ष में संस्था सैल्यूट तिरंगा, उत्तर कोलकाता जिला के
अध्यक्ष पंकज सिंघानिया के नेतृत्व में आज डाक्टर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमे
बड़ाबाजार स्थित श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल के सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। श्री सिंघानिया ने
अपने वक्तव्य में कहा कि डाक्टर भगवान का दूसरा रूप ही होता है जो रोगी को निरोग कर पुनः जीवन
दान देता है।
वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री महावीर बजाज, भानु प्रकाश मिश्र, कमल सोनकर एवं यशवंत सिंह ने डाक्टरों द्वारा की जा रही चिकित्सा सेवा की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं संस्था की ओर से आभार प्रकट किया । अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं सर्वश्री मनीष जैन, मनजिंदर कौर, प्रकाश किल्ला, सुरेन्द्र पाल
सिंह, मनीष खंडेवाल, सैल्यूट तिरंगा के जिला युवा अध्यक्ष अंकित शर्मा, यश बिनानी, राजेश गुप्ता, प्रदीप
यादव, विकास हर्ष एवं मनीष पांडे ने डाक्टरों को अंगवस्त्र पहनाकर श्री रामचरित मानस की प्रति भेंट की .