मुंशी प्रेमचंद्र जयंती संपन्न
Shakun
August 1, 2024
Social
38 Views
-
प्रेमचंद्र के साहित्य और संघर्ष पर चर्चा

कोलकाता 31जुलाई उमेशचन्द्र कॉलेज हिंदी विभाग, आंतरिक गुणवत्ता और आश्वासन प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना और छात्र परिषद द्वारा ‘ प्रेमचंद जयंती’ के उपलक्ष्य में साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रमचंद जयंती के उपलक्ष्य में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ॰ मो॰ तफ़ज्जल हक़ ने प्रेमचंद के जीवन संघर्ष एवं उनके साहित्य की प्रासंगिकता के संबंध में अपने विचार रखें।
हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कमल कुमार ने प्रेमचंद के कुछ चुनिंदा कहानियों के माध्यम से सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक संवेदना को उजागर किया। प्रो. ज्योति पासवान ने प्रेमचंद के उपन्यासों के माध्यम से तत्कालीन समाज में स्त्री के जीवन, संघर्ष, अस्मिता एवं अधिकार संबंधी बातें रखीं।
प्रो. परमजीत ने प्रेमचंद के कहानी कला पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखें। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों द्वारा विशेष प्रस्तुति के रूप में ’नमक का दरोगा’ कहानी का नाट्य मंचन किया गया। इस नाटक में दीप्तार्घ पाल, गुनगुन गुप्ता, हर्ष गुप्ता, प्रियांशु सिंह, अंकित सिंह, रोहन रजक, आयशा, पवन साव, हर्ष कोठारी, सुमित सराज आदि प्रमुख थे।
कॉलेज के छात्रों गुनगुन गुप्ता, कुमकुम जायसवाल और संजिनी राय ने काव्य आवृत्ति एवं नृत्य प्रस्तुति की। कार्यकम का कुशल संचालन तमोघ्ना दत्त ने किया और धन्यवाद ज्ञापन गौतम दास ने किया। मंच पर उपस्थित थे
आंतरिक गुणवत्ता और आश्वासन प्रकोष्ठ को-ऑर्डिनेटर प्रो. रमा दे नाग, एक्सटेंडेड कैंपस की प्रभारी प्रो. मर्सी हेंब्रम, अरुण कुमार बनिक, डॉ. अरूप बख्शी, कावेरी कर्मकार, पूजा मुखर्जी, सोनाली चक्रवर्ती आदि के साथ तृणमूल छात्र परिषद के भूषण प्रसाद सिंह, आनंद रजक, अमित सिंह, सुष्मिता सिंह आदि छात्र उपस्थित थे।