Sunday , May 4 2025

राधा एक नाम नहीं बल्कि शक्ति है

*परिवार मिलन का श्री राधाजन्मोत्सव सम्पन्न*

महानगर की प्रतिष्ठित संस्था परिवार मिलन द्वारा वृषभानु किशोरी, योगेश्वर श्रीकृष्ण की आह्लादिनी शक्ति,सोलह कलाओं से युक्त भगवान श्रीकृष्ण का मन मोह लेने वाली राधा रानी का प्राकट्य दिवस भाद्र शुक्ल अष्टमी,११ सितम्बर २०२४ को संस्था के नव कलेवर से सुसज्जित सभागार में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में बरेली से पधारे विशिष्ट अतिथि डॉ०राहुल अवस्थी ने राधा की सम्मोहिनी छवि और आज के परिप्रेक्ष्य में राधाजी के व्यक्तित्व के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि राधा सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि एक शक्ति है, प्रेरणा है, हमारी सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक हैं।

राधा ब्रजेश्वरी हैं, लोकेश्वरी तो हैं ही वो राष्ट्रेश्वरी भी हैं। संस्था के विशेष आग्रह पर पधारे देश-विदेश में भारतीय संगीत एवं संस्कृति का परचम फहराने वाले संगीत मर्मज्ञ श्री सुप्रिय दत्त ने अपने सुरीले भावपूर्ण एवं कर्णप्रिय भजनों के गायन से सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का आरम्भ राधा रानी के चरणों में पुष्पार्पण के साथ हुआ।संस्था के अध्यक्ष श्री अरुण चूड़ीवाला ने स्वागत वक्तव्य देते हुए किशोरी जी के प्रति अपने श्रद्धा भाव व्यक्त किये। संस्था की मार्गदर्शक ९८ वर्षीया पूजनीया रविप्रभा बर्मन ने डाॅ अवस्थी के समक्ष अपनी कई जिज्ञासायें रखते हुए अपना संक्षिप्त वक्तव्य रखा ।

प्रधान सचिव श्रीमती विनीता मनोत ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा प्रभावशाली संचालन किया कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा राज कानूनगो ने। पूर्व अध्यक्ष महावीर प्रसाद मनक्सिया एवं उपाध्यक्ष हरिमोहन मरदा ने अतिथियों का उत्तरीय पहनाकर स्वागत किया।

चम्पालाल सरावगी,ईश्वरी प्रसाद टांटिया,दुर्गा व्यास, विनोद कंदोई ,राजेन्द्र कानूनगो,बिसन सिखवाल,विजय झुनझुनवाला,सुधा चूड़ीवाल, गौरीशंकर मनक्सिया तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थित से सभागार खचाखच भरा था।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंजू गुप्ता,अजीत बच्छावत,हर्ष टांटिया,कुलदीप मनोत, राजेश रूंगटा,अमिता चतुर्वेदी एवं रोहित व्यास का विशेष सहयोग रहा

।चाय-अल्पाहार से आरम्भ कार्यक्रम का समापन कनुप्रिया जन्मोत्सव के प्रसाद स्वरूप स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ हुआ।

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *