*महर्षि दधीचि भवन में हर्ष उल्लास से मना दीपावली मधुर मिलन*
बाए से सर्वश्री नारायण प्रसाद काकड़ा, प्रदीप सूटवाल, ओम प्रकाश दौलावत, नारायण प्रसाद आसोपा, माइक पर बंशीधर शर्मा
कोलकाता, 4 नवंबर। महर्षि दधीचि भवन में कल रविवार को महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में दीपावली मधुर मिलन का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता की सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री ओमप्रकाश दौलावत ने तथा विशिष्ट अतिथि थे सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री नारायण प्रसाद काकड़ा। कार्यक्रम का प्रारम्भ लक्ष्मी स्वरूपा मातेश्वरी दधिमथी की पूजा अर्चना से हुआ।
अध्यक्ष श्री प्रदीप सूंटवाल ने उपस्थित आगन्तुकों का स्वागत करते हुए उन्हें ज्योतिपर्व की शुभकामना दी। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया श्री सीताराम तिवाड़ी और श्री विजय रतावा ने।
मंगलाचरण किया श्रीमती अलका मिश्रा ने तथा अयोध्या में भगवान राम के आगमन पर संगीतमय धमाल प्रस्तुत की सुप्रसिद्ध गायक श्री मोनू दाधीच ने। मंत्री श्री नारायणदास आसोपा ने स्वागत भाषण में सभी को दीपोत्सव की शुभकामना दी तथा ट्रस्ट द्वारा किये गए सेवामूलक कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। ज्ञान प्रश्नोत्तरी में उपस्थित महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। छोटे बच्चों के एक समूह द्वारा गीता के श्लोकों की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में समाज के विकास में उल्लेखनीय योगदान देनेवाली दिवंगत विभूतियों–बैरिस्टर अबीरचन्दजी भाभड़ा, पं. रामाथजी शास्त्री, पंचतीर्थ आयुर्वेदाचार्य वैद्य घासीरामजी व्यास, समाजसेवी गौरीशंकरजी ओझा को मरणोपरांत “दाधीच रत्न सम्मान’ समर्पित किया गया जिसे उनके परिवारजन ने ग्रहण किया।
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री बंशीधर शर्मा ने किया। ज्ञान प्रश्नोत्तरी तथा नृत्य प्रतियोगिता में श्री मुकेश पलोड़ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री महावीर प्रसाद भाभड़ा, महालचन्द बहड़, किशनगोपाल सूंटवाल, देवकीनन्दन पलोड़, बालकिसन आसोपा, बालकिसन ओझा, सुरेन्द्र जोशी आदि का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद की व्यवस्था थी।