Sunday , May 4 2025

प्यार सभी के लिए, नफरत किसी के लिए नही

अहमदिया मुस्लिम जमात ने विश्व शांति के लिए आयोजित की परिचर्चा

कोलकाता 21जनवरी।प्यार सभी के लिए, नफ़रत किसी के लिए नहीं- ये सूत्र वाक्य है अहमदिया मुस्लिम जमात का, जो अहमदिया मुसलमानों की एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है।  इसी संस्था के कोलकाता चैप्टर ने एक परिचर्चा सत्र का आयोजन पार्क होटल के भव्य सभागार में किया, जिसका विषय था-  विश्व में फैली अराजकता में शांति के सूत्रों की तलाश !

 नगर के चुनिंदा लोगों की उपस्थिति में इस  चर्चा सत्र की अध्यक्षता कर रहे थे- संस्था के अध्यक्ष तनवीर अहमद बानी तथा मुख्य वक्ताओं में शामिल थे- कोलकाता प्रेस क्लब के अध्यक्ष स्नेहाशीष सूर, डॉ. बी सी राय समिति के मुख्य सलाहकार डॉ. सैकत मित्र, आईआईटी खड़गपुर के प्रो डॉ जय सेन, पश्चिम बंगाल सरकार के शिक्षा विभाग की प्रोफेसर शबीना निशात उमर, लोरेटो कॉलेज की संयुक्त प्रो. देविका गुहा तथा अहमदिया मुस्लिम जमात के प्रतिनिधि सैयद महमूद अहमद। सभी वक्ताओं ने ऐसे कठिन समय में जब दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर खड़ी है, हमें शांति के हर तरह के प्रयासों के लिए बुलंद होना होगा और जो जहां भी है इस दिशा में अपनी सार्थक भूमिका निभानी होगी।

 गौरतलब है कि अहमदिया मुस्लिम,जमात के संस्थापक हजरत मिर्जा गुलाम अहमद को  अल्लाह द्वारा भेजा गया दूत मानते हैं और उनके पांचवें इमाम के रूप में अभी हजरत मिर्जा मसरूर अहमद हैं,जो पूरे विश्व में शांति के लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनका मानना है कि हमें दूसरों से वैसा ही प्रेम, न्याय करना चाहिए जो हम अपने लिए करते हैं। इसके अलावा उनका साफ शब्दों में कहना है कि जो अहमदिया मुस्लिम जिस देश में रहते हों, वे उस देश के प्रति पूरी तरह वफादार रहें।  इस कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रगीत का गायन हुआ और फिर कुरान की विशेष आयत का पाठ विश्व शांति के लिए किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए जनाब नसीर अहमद शमीम, हमीद करीम, शहजाद सहगल, तनवीर बानी,अदील तथा अन्य सक्रिय रहे।

प्रेषक रावेल पुष्प वरिष्ठ पत्रकार कोलकाता 94341 98898.

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *