सनातन धर्म का सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता का महान पर्व होली ।

महानगर की प्रतिष्ठित संस्था *महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट* के तत्वावधान में रविवार,16 मार्च 2025 को महर्षि दधीचि भवन में होली मधुर मिलन का आयोजन आनन्द उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। नगर की लोकप्रिय सांस्कृतिक संस्था केशरिया ग्रुप के कलाकारों ने चंग, मृदंग और मजीरों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। पारंपरिक श्रृंगार, धमाल और शौर्य गीतों की गमक और धमक ने खचाखच भरे हाल के श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पांव थिरकने को मजबूर कर दिया।
समारोह के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण काकड़ा ने सभी को होली पर्व की बधाई दी तथा विशिष्ट अतिथि युवा उद्यमी श्री आकाश खटोड़ ने आयोजकों को ऐसे कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री प्रदीप सूंटवाल ने होली के पावन पर्व पर शुभकामना दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री बंशीधर शर्मा ने होली को सनातन धर्म का सांस्कृतिक एवं सामाजिक समरसता का महान पर्व बताया।
धन्यवाद ज्ञापन किया मंत्री श्री नारायणदास आसोपा ने तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति का निर्देशन व संचालन किया श्री भंवरलाल गोपालपुरिया, मुकेश पलोड़ एवं रवि शर्मा (लाला) ने। इस अवसर पर केशरिया ग्रुप के सदस्यों का अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया तथा उनके द्वारा प्रकाशित होली गीतों के संकलन की बहुपयोगी रंगीन पुस्तिका का विमोचन साहित्यकार श्री बंशीधर शर्मा तथा भागवताचार्य श्री हरीश तिवाड़ी ने किया। पार्षद श्री विजय ओझा ने उपस्थित होकर सभी को होली पर्व की शुभकामना दी। इस अवसर पर केशरिया ठण्डाई एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था भी प्रशंसनीय रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री सीताराम तिवाड़ी, आशाराम काकड़ा, विजय कुमार रतावा, मालचन्द बेहड़, बालकिसन आसोपा, देवकीनन्दन पलोड़, नारायणदास काकड़ा, बालकिसन ओझा, ओमप्रकाश जोपट, सीताराम पलोड़, किशनगोपाल सूंटवाल, सुनिल शर्मा, अनुपमा आसोपा, डॉ. उषा आसोपा, संगीता दाधीच आदि का सक्रिय योगदान रहा।