Sunday , May 4 2025

सनातन नववर्ष नव संवत्सर का महत्व

नवसंवत्सर -सिद्धार्थी ( 2082)— वैश्विक परिपेक्ष्य में —-

हिन्दू नव वर्ष के पहले दिन श्री गणेश जी की पूजा का विधान माना गया है.
नंदलाल मणि त्रिपाठी ,गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश)

आर्यावर्त भारत उपमहाद्वीप में सनातन नववर्ष नव संवत्सर का बहुत महत्व है प्रथम सनातन नव संवत्सर का शुभारंभ ही ब्रह्मांड कि अधिष्ठात्री देवी नारी शक्ति आराधना से होता है साथ ही साथ इसी नौरात्री कि अवधि कि नौमी को सनातन के आराध्य भगवान राम का जन्म दिन आता है चारो तरफ प्रकृति कि सुन्दर मनोहर छटा तो बागों में फलों के राजा आम के बौर सुबह पुष्पो कि सुगंध कोयल कि मधुर वान पल प्रहर के खेतो में फसलें तैयार किसान कि आशाओं का विश्वास कुल मिलाकर सर्वत्र प्रसन्नता का वातावरण नवसवंत्सर का शुभारंभ 30 मार्च -2025 से हो रहा है नवसंवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्य होंगे जिनका प्रभाव पूरे वर्ष परिलक्षित एव प्रभावी होगा नवसंवत्सर का नाम सिद्धार्थी है और शुभारंभ का मुल्यांक 6 है
सिद्धर्थ का स्प्ष्ट अर्थ है जिसने सिद्ध (प्राप्त कर लिया हो) अर्थ ( उद्देश्य)
साथ ही सूर्य के राजा और मंत्री होने का स्प्ष्ट अर्थ है नवसंवत्सर सिद्धार्थी उत्कृष्ट पराक्रम का उत्कर्ष होगा।
नवसंवत्सर के शुभारंभ का मुल्यांक 6 होने का प्रभाव भी पड़ेगा 6 मूलांक के निम्न प्रभाव होते है—

6 मुल्यांक का स्वमी शुक्र होता है जिसके कारण सुख बैभव प्रेम सम्पन्नता आती है साथ ही साथ संस्कृति का उत्कर्ष एव उत्थान होता है।कुल मिलाकर बहुत स्प्ष्ट है नवसंवत्सर कि मान्यता एव प्रमुखता भरतीय उपमहाद्वीप में भले ही हो लेकिन इसका प्रभाव सम्पूर्ण विश्व पर पड़ता है अतः नवसवंत्सर में विश्व मे पड़ने वाले प्रभाव का गणितीय गणाना सम्पूर्ण विश्व के लिए महत्वपूर्ण ही नही आवश्यक है अतः मैं नवसंवत्सर सिधार्थी -2082 कि गणना एव उसके वैश्विक प्रभाव को निष्पक्ष निरूपित करने हेतु अपनी गणनाएं प्रस्तुत करता हूँ।समुर्ण विश्व मे जितने भी देश है उनमें प्रमुख रूप से-
अमेरिका ,रूस ,चीन,ब्रिटेन , फ्रांस ,जर्मनी, ब्राजील ,आदि देश के साथ साथ भारत प्रमुख है प्रस्तुत है क्रमवार नवसंवत्सर सिद्धार्थी के पडने वाले वैश्विक प्रभाव कि ज्योतिषीय गणाना—

सयुक्त राज्य अमेरिका–
सयुक्त राज्य अमेरिका के लिए नवसंवत्सर सिद्धार्थी अनेक सौगात देने जा रहा है जिसमे सबसे प्रमुख है अमेरिका में प्राकृतिक आपदाओं कि संख्या बहुत घटेगी साथ विशेषकर आग कि समस्याए लगभग समाप्त हो जाएंगी तूफान एव वर्षा से होने वाली हानि नगण्य होगी ऐसा नही है कि यह सिर्फ नवसंवत्सर में ही होगा यह अमेरिका में ऐसी आपदाओं के नगण्य होने का शुभारंभ है। अमेरिका में राजनीतिक उत्तेजनाओं का दौर हो सकता है लेकिन अमेरिका आर्थिक रूप से शक्तिशाली एव मजबूत होते हुए सम्पूर्ण विश्व के लिए अग्रणी बना रहेगा अमेरिका में रोजगार के अवसर जून तक घट सकती है किंतु उसके बाद निरंतर रोजगार के अवसरों में बृद्धि होगी एव बेरोजगारी नगण्य होगी अमेरिका के लिए सबसे बड़ा संकट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सकारतात्मक उपस्थिति को बनाए रखना निश्चित रूप से नवसंवत्सर सिधार्थी सम्पूर्ण अमेरिका को तो चमत्कृत करने वाला है जिसके जिसके प्रभाव स्थाई एव अमिरिकी भविष्य को लंबे समय तक प्रभावी रहेंगे।
रूस–

पुतिन एक ऐसा नेतृत्व जो रूस को उसकी प्रतिष्ठा एव आर्थिक स्थिति को बहाल करने हेतु समर्पित संकल्पित है पुतिन मूल रूप से शांति के ही पक्षधर है ऐसा व्यक्ति बहुत विनम्र लचीला एव न दृढ़ होता है साथ ही साथ अपने निर्णयों पर कायम रहने कि दृढ़ता होतो है ।मैं पुतिन के विषय मे दावे के साथ कह सकता हूँ कि मैं उन्हें आद्योपांत जानता हूँ भले ही मिला कभी नही हूँ इसमें कोई कल्पना नही है वास्तविकता ही है मेरी गणाना बहुत स्प्ष्ट करती है कि रूस अपने राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों कि तरफ बढ़ता तमाम विषमताओं विषंगतियो को समाप्त करेगा निश्चित रूप से चुनौतियां कुछ परिलक्षित होती प्रतीत हो रही है लेकिन रूस नए अवधारणा अस्तित्व के पराक्रम को पग बढ़ा चुका है जो निश्चित रूप से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी कृषि ,रोजगार ,आर्थिक मोर्चा सभी मे संवर्धन एव संरक्षण एव बृद्धि के रूस को परिभाषित करता है नवसवत्सर सिद्धार्थी।

चीन–

चीन के लिए सिद्धार्थी जैसे वरदान ही साबित होने जा रहा है चीन की अर्थव्यवस्था में स्थाई गुणात्मक परिवर्तन प्रतिबिंबित करती है मेरी गणाना चीन के लिए यदि कोई हानिकारक है तो उसकी दृष्टि में समग्रता में कमी जिस विषय मे चीन के राजनेताओं एव प्रमुख को विचार करना होगा चीन की शक्ति बढ़ेगी कमी के कोई संकेत नहीं दिखते मेरी गणाना कही से भी चीन में किसी प्रकार के चुनौती को इंगित नही करती है चीन में कृषि एव मौसम कि मेहरबानी होगी नवसंवत्सर में साथ ही साथ अनेक आंतरिक समस्याओं के समाधान कि तरफ चीन बढ़ सकता है तो वैश्विक परिपेक्ष्य में वह शांत एव दृढ़ भूमिकाओं के साथ प्रतीत हो सकता है चीन भारत के लिए खतरा एव चुनौती प्रत्यक्ष एव परोक्ष प्रस्तुत करता रहेगा
चीन में राजनीतिक अंतर्मन उद्वेलित रहेगा लेकिन राष्ट्राध्यक्ष अंततः अपने उद्देश्यों में सफल रहते हुए दृढ़ बने रहेंगे।

फ्रांस–

फ्रांस एक नए दौर कि दस्तक दे रहा है वर्तमान ऊर्जावान नेतृत्व फ्रांस को आर्थिक रूप से अत्यधिक मजबूत सामाजिक रूप से अत्यधिक परिपक्व एव राजनैतिक रूप से अत्यधिक संवेदनशील जिम्मेदार बनाने के कठिन लक्ष्य को लेकर आलोचनाओं एव सफलताओ के साथ आगे बढ़ रहे है फ्रांस निश्चित रूप से नए काल कलेवर में स्वंय को परिभाषित कर प्रस्तुत करने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ बढ़ रहा है मेरी गणनाएं बहुत स्प्ष्ट करती है कि फ्रांस स्वंय को एक नए शक्तिशाली सक्षम सारभौमिक राष्ट्र के रूप में प्रमाणित करने जा रहा है मेरी गणनाओं का मानना है कि वैश्विक समुदाय को आश्चर्य में डाल सकता है फ्रांस अपने नेतृत्व एव राजनैतिक कौशल से ।

जर्मनी–

जर्मनी में अभी मध्यावधि चुनाव हुए है जिसमे पुनः क्रिस्टियन डेमोक्रेटिक पार्टी जिसका नेतृव एंजिला मर्केल चार बार कर चुकी है ।मेरी गणाना नवसंवत्सर में जर्मनी को आर्थिक रूप से वैश्विक एव राष्ट्रीय स्तर पर सफल बताती है जर्मनी कि जनता को बहुत राहत देने वाला नवसंवत्सर सिद्धार्थी है जर्मनी यूरोपीय संघ में और अत्यधिक प्रभावी एव महत्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन करेगा जिसके लिए उसे सम्पूर्ण यूरोपीय संघ का सहयोग मिलेगा जर्मनी में आद्योगिक कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एव आयात निर्यात में संतुलन बनाये रखने में बहुत मददगार होगा नवसंवत्सर जो केवल वर्ष के लिए नहीं बल्कि दीर्घकालिक स्थाई होने कि प्रबल संभावनाएं दिखती है वैश्विक स्तर पर जर्मनी और शसक्त भूमिकाओं का निर्वहन करेगा।

ब्रिटेन–
ब्रिटेन को आर्थिक रूप से कई स्तरों पर मजबूती मिलने के स्प्ष्ट संकेत देती है मेरी गणाना और यह भी स्प्ष्ट करती है कि ब्रिटेन के आम नागरिक में सतोष एव अपेक्षित जीवन शैली सम्पन्नता को प्राप्त करेगा जिसका स्थाई शुभारंभ देगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी ।नवसंवत्सर सिद्धार्थी की विशेषता यह है कि इसके प्रभाव पुरे वर्ष तो स्प्ष्ट दिखेगे ही कुछ सकारतात्मक परिणामो का शुभारंभ दीर्घकालिक होंगे जिसे सम्पूर्ण विश्व के देशों द्वारा महसूस किया जाएगा ब्रिटेन इसका अपवाद नही हो सकता ब्रिटेन में निर्यात बढेगा आद्योगिक असमानता दूर होगी किंतु आद्योगिक श्रम कि चुनौतियां असीमित आवश्यकता के कारण द्वंद में रहेगी ब्रिटेन के समक्ष सबसे बड़ी समस्या
उग्रवाद कि होगी जिससे निबटना कठिन हो सकता है ब्रिटेन में गुणात्मक सामाजिक आर्थिक परिवर्तन का स्प्ष्ट संकेत देती है मेरी गणनाएँ।ब्रिटेन में मौसम एव उद्योग मेहरबान रहेंगे।

जापान–
जापान के लिए सिद्धार्थी बहुत कुछ लेकर आ रहा है जापान में राजनीतिक स्थिरता एव आर्थिक मजबूती कि तरफ तो बढ़ेगा ही साथ ही साथ अपनी वैश्विक प्रतिष्ठा के अनुरूप आश्चर्यजनक उपलब्धियों के स्थाईत्व कि तरफ बढेगा जपान में आद्योगिक उछाल एव सांस्कृतिक उपलब्धियों कि नई ऊंचाइयों की इबारत लिखने को आगे बढ़ेगा जापान विकास के अपने मौलिक सिंद्धान्त के साथ साथ आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ेगा जापान कि स्थिति पहले से अधिक मजबूत एव सकारतात्मक दृष्टि के साथ वैश्विक स्तर पर स्थाई रूप से प्रतिष्ठित होगा।

ऑस्ट्रेलिया–
आस्ट्रेलिया अपने उत्कर्ष कि यात्रा के अद्वितीय एव अनूठे प्रयोग की तरफ बढ़ेगा और शांति एव विकास के समन्वय सिंद्धान्त के सिद्धार्थी में नए अध्याय आयाम का सृजन करेगा जैसा मैंने अपनी गणनाओं में स्प्ष्ट किया है कि सिद्धार्थी एक वर्ष का सवंत्सर तो है ही जिसके स्थाई परिणाम वैश्विक स्तर पर वर्षों के लिए स्थापित होंगे आस्ट्रेलिया भी नवसंवत्सर के इस प्रभाव से अछूता नही रहेगा आस्ट्रेलिया को सजग एव संतुलित रहते हुए अपनी सास्कृतिक सामाजिक मान्यताओं पर चलने की आवश्यकता होगी जो उसे अपेक्षित सफलताओ को प्रदान करते हुए उसे वैश्विक महत्व को नई ऊंचाई एव परिभाषा दे सकती है।
दक्षिण अफ्रीका–
दक्षिण अफ्रीका में नवसंवत्सर में गुणात्मक परिवर्तन परिलक्षित होंगे आर्थिक सामाजिक एव सांस्कृतिक एव आद्योगिक स्तर पर दक्षिणी अफ्रीका में बहुत संभावनाएं नवसंवत्सर में परिलक्षित होंगी जो उसे शसक्त एव विकास एव शांति की नई परिभाषा लिखने को अग्रसर कर सकती है जो दक्षिणी अफ्रीका के लिए शुभ एव मंगल का आगमन होगी राजनीतिक रूप से दक्षिण अफ्रीका मजबूत एव परिपक्व होगा आर्थिक विसंगतियों से स्थाई रूप से पार पाना उसके लिए सम्भव होगा ।।

ब्राजील–
ब्राजील नवसंवत्सर में दुनियां को नई पहचान एव उपलब्धियो के साथ अपना परिचय कराने वाला है ब्राजील कि अर्थव्यवस्था एव कृषि में अपेक्षा से अधिक प्रगति कि सम्भानाए परिलक्षित होती है ब्राजील अपने राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय हितों के लिए अतिमहत्वपूर्ण उपलब्धियों का वरण करने जा रहा है ।।

इटली–
इटली अब नए उत्साह के साथ राष्ट्रीय एव अंतराष्ट्रीय परिपेक्ष में नवसंवत्सर का स्वागत करने जा रहा है स्थाई शांति एव विकास की नई गाथा आवाहन कर इटली अपने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान को नई चमक एव ऊंचाई प्रदान करने जा रहा है नव संवत्सर में इटली में आद्योगिक विकास की गति बढ़ने की प्रबल सम्भानाए एव अवसर देता है नवसंवत्सर।

नाटो संगठन–

नाटो संगठन में वैचारिक अस्थिरता नवसंवत्सर के प्रारंभिक महीनों में परिलक्षित होने की सम्भानाए परिलक्षित अवश्य होती है किंतु स्थाई रूप से नाटो अपने एकात्म सांस्कृतिक स्वरूप में ही रहेगा एव मजबूत होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सकारक्तमता के नेतृत्व को वरण कर सकता है नाटो के लिए महत्वपूर्ण होगा स्थाई शांति एव विकास के सिंद्धान्तों में संतुलन कायम रखना जिसमे सफल रहते हुए वैश्विक स्तर पर नए अवधारणाओ को प्रस्तुत कर सकता है जिसमे इसके प्रमुख सदस्य राष्ट्रों कि भूमिका महत्वपूर्ण होने के प्रबल संकेत देता है नवसंवत्सर एक बात पुनः स्प्ष्ट करना आवश्यक है कि नाटो अपने मूल सिद्धातों में कोई आश्चर्यजनक परिवर्तन करने की स्थिति में नही होगा बल्कि अपने मूल सिंद्धान्तों के अंतर्गत ही नई वैश्विक अवधारणा को आत्मसाथ करते हुए आगे बढ़ेगा और अपने संगठनात्मक महत्व को नई परिभाषा के साथ पहचान प्रदान करने की तरफ आगे बढ़ेगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी नाटो के लिए महत्वपूर्ण तो है ही उसे उसकी क्षमताओं के साथ अपरिहार्य बनाएगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी।

यूरोपीय राष्ट्रों का संगठन–

यूरोपिय देशों के संगठन के लिए नव संवत्सर निश्चित रूप से अप्रत्याशित सफलताओ के स्थाई आधार का अद्वितीय वर्ष होगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी सबसे बड़ी बात जो मेरी गणनाओं से स्प्ष्ट हो रही है वह है यूरोपीय देशों में प्राकृतिक आपदा में कमी जो अमेरिका के परिपेक्ष्य में भी सत्यार्थ है आग तूफान अतिवृष्टि जैसी समस्याएं बहुत नगण्य रहेगी जो स्थाई होंगी भूकम्प आदि कि समस्याए सम्भव है बहुत कम न हो किंतु अन्य प्राकृतिक आपदाएं बहुत कम होंगी
साथ ही साथ स्थाई आर्थिक विकास की सकारतात्मक गति के साथ यूरोपीय देश नए वैश्विक विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे सम्भव है कुछ राष्ट्रीय हितों में प्रतिस्पर्धी वातावरण बने जो अस्थाई होंगे कुल मिलाकर यूरोपीय देशों का संगठन अपने सामरिक आर्थिक एव विकास के संतुलित यात्रा के साथ साथ वैश्विक शांति एव विकास को नई गति प्रदान करेंगे नवसंवत्सर सिद्धार्थी में जो वैश्विक समुदाय के लिए राहत प्रदान कर सकता है।

इस्लामिक राष्ट्र –

संयुक्त अरब अमीरात एव अरबियन राष्ट्रों में सोच समझ बहुत गुणात्मक एव प्रगतिशील एव वैश्विक परिपेक्ष में महत्वपूर्ण होने का संकेत देता है नवसंवत्सर नवसंवत्सर के शुभारम्भ के साथ ही इस्लाम का महत्वपूर्ण आराधना का महीना रमादान चल रहा है जो वैश्विक समुदाय के लिए असाधारण एव उपलब्धियों के लिए अति महत्वपूर्ण बताती है मेरी गणाना इस्लामिक समुदाय में निश्चित रूप से राष्ट्रीय एव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के प्रति संवेदना का संचार कर सकता है जिसमे अरबियन राष्ट्र महत्वपूर्ण है जिसका नेतृत्व सयुक्त अरब अमीरात कर सकता है साथ ही साथ यमन की भी महत्वपूर्ण भूमिका सम्भव है मेरी गणाना इस्लामी अवधारणा में परिवर्तन तो नही बल्कि परिपक्वता को इंगित करती है जिसमे अपवाद स्वरूप पाकिस्तान एव बांग्लादेश हो सकते है दक्षिण एशिया में उथल पुथल को बल मिलता है तो मध्य एशिया के परिणाम संशययुक्त एव इसके विपरीत है जिसमे अरबियन देशों की सार्थक सकारतात्मक भूमिकाओं से वैश्विक समुदाय को राहत मिलने की सम्भानाए को बल प्रदान करता है नवसंवत्सर सिद्धार्थी।

ओपेक संगठन–

यह संगठन सजग एव संतुलित प्रगति के साथ विवादों से दूर रहने की कोशिश करता प्रतीत होगा नवसंवत्सर सिद्धार्थी में जो संगठन के सदस्य राष्ट्रों को अपने मौलिक सिंद्धान्तों एव हितों के प्रति अत्यधिक सजग एव उत्तरदायी बनाए रखने की तरफ आकर्षित करेगा नव सवंत्सर तनाव कि सम्भानाए नहीं होंगी और नए वैश्विक परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण भूमिकाओं के निर्वहन के लिए जागरूक कर सकता है।

जी-20 —
जी -20 देशों का संगठन अपनी जिम्मेदारियों एव वैश्विक समुदाय के प्रति जबादेही के प्रति अत्यधिक सजग एव शसक्त होगा जो भी आर्थिक चुनौतियां संभावित है उनके समाधान में जागरूक सजक एव उदार भूमिकाओं का निर्वहन करता प्रतीत होगा जी-20 बहुत से अनुत्तरित जटिल प्रश्नों समस्याओं का हल खोजने कि दिशा में नई पहल कर सकता है जी -20 नवसंवत्सर सिद्धार्थी के अंतर्गत जो वैशिक स्थाईत्व कि तरफ आगे बढ़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं का निर्वहन कर सकता है।

जी -7-
जी – 7 राष्ट्रों के लिए नवसंवत्सर सिद्धार्थी सुखद एव अद्वितीय योग बनाता है जो संगठन को संपन्नता के शिखर कि अभिलाषा को जीवंत करता है तो विपन्नता के प्रति उदार दृष्टिकोण के लिए प्रेरणा प्रदान करता है जी-7 राष्ट्रों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण तथ्य नव सवंत्सर में राष्टीय एव अंतरराष्ट्रीय हितों के मध्य सेयु सन्तुलन बनाना एव कायम रखना चुनौती होगा समय के साथ साथ परीक्षा भी होगी कुल मिलाकर जी-7 राष्ट्रों में समन्वय से वैश्विक समुदाय को राहत के अवसर एव उपयोगिता कि उपलब्धि के अवसर प्राप्त होंगे।

आसियान राष्ट्रों का संगठन–

आसियान राष्ट्र को नव संवत्सर सिद्धार्थी में स्वंय को वैश्विक परिपेक्ष्य में और अधिक जागरूक परिपक्व एव दूरदृष्टि कि आवश्यकता होगी जिसपर दृढ़ता से आसियान राष्ट्र आगे बढ़ने का प्रयास कर सकते है बहुत सम्भानाए इस बात पर मेरी गणनाएँ इंगित करती है कि आसियान देश सकारतात्मक एव सार्थक सजग होकर नवसंवत्सर में अच्छे परिणाम के लिए आगे बढ़ सकते है।

ईरान–
ईरान अपने परिपक्व एव संतुलित दृष्टि से संसय भ्रम कि स्थिति से बाहर निकलकर नई पहल कर सकता है जो उसके राष्ट्रीय हितों को संवर्धित करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर पर पुनः सम्मानित एव स्थापित कर प्रगतिशील विकासोन्मुख राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करेगा ऐसी मेरी गणनाएँ स्प्ष्ट करती है ।

नवसंवत्सर कि अन्य विशिष्टताए–

1-
किसी प्रकार के संक्रमण कि सम्भानाए नहीं है नवसंवत्सर सिद्धार्थी में मेरी गणनाएँ बहुत स्प्ष्ट करती है।

2-
प्रतिस्पर्धा का दौर बढ़ सकता है लेकिन द्वंद कि किसी भी संभावना से स्प्ष्ट इनकार करती है मेरी गणनाएँ।

3-
गम्भीर उग्रवाद वैश्विक समस्या रहेगी जो वैशिक समुदाय के लिए चिंता का विषय है।

4-
नव सवंत्सर सिद्धार्थी के अंतर्गत जटील बीमारियों के निदान के अन्वेषण कि सम्भानाए प्रबल बताती है मेरी गणनाएँ या ऐसे अन्वेषण के शोध परिणामो को स्प्ष्ट कर सकती है।

5-
श्री लंका तेजी से अपने आर्थिक सुधरो के साथ अपनी प्रतिष्ठा कि तरफ आगे बढ़ेगा।

7-
नेतन्याहू और शक्तिशाली हो सकते है ।

8-
लेबनान में पुननिर्माण को गति मिल सकती है।

9-
यूक्रेन एव रूस को अपने अपने हितों के परिपेक्ष्य एव भविष्य के लिए कार्य करने के लिए वातावरण बन सकता है ।

10-
ट्रम्प एक ऐसे शक्तिशाली व्यक्ति ही नही राष्ट्राध्यक्ष है जिन्हें उनके प्रत्येक उद्देश्य में सफलता वरण करेगी सिर्फ ट्रंप महोदय को धैर्य दृष्टिकोण स्प्ष्ट एव दृढ़ रहना होगा ट्रम्प महोदय को ट्रम्प अपराजेय एव अभेद्य है एव दीर्घायु भी है ।

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *