कुमारसभा ने दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि
श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा पुस्तकालय कक्ष में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में जघन्य आक्रमण में शहीद हुए पर्यटकों एवं शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
पुस्तकालय अध्यक्ष श्री महावीर बजाज ने आतंकवाद से जुड़े उन सभी निर्लज व्यक्तियों की भत्र्सना की जो ऐसे हिंसक कुकृत्यों से प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से जुड़े हैं या इसका समर्थन करतेे है।
यह सम्पूर्ण मानवता को उद्वेलित करने वाली घटना है जिसका प्रतिवाद करना आवश्यक है। मंत्री श्री बंशीधर शर्मा ने कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा की अध्यक्षता करते हुए ओज और तेज के कवि श्री रविप्रताप सिंह ने बताया कि यह अप्रत्याशित घटना है, कुपित है अत: हमें संगठित होने की आवश्यकता है।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वश्री भागीरथ चांडक, सीताराम तिवाड़ी, डॉ. कमल कुमार, रामचन्द्र अग्रवाल, ललित तोदी, प्रदीप धानुका, ओमप्रकाश चौबे, नाथुराम गुप्ता, कालिका प्रसाद उपाध्याय, चन्द्रकुमार जैन, सत्यप्रकाश राय, तेजबहादुर सिंह, मनीष जैन, श्रीमोहन तिवारी, अरविन्द तिवारी, जीवन सिंह, बृजेन्द्र पटेल, रमाकांत सिन्हा, राजाराम बिहानी की उपस्थिति रही।