भारत इजरायल नहीं –
अक्सर लोग उठाते है सवाल
सोशल मीडिया पर सवालों की होती भरमार
भारत इजरायल नहीं उसमे लड़ने का सामर्थ्य नहीं
नहीं है उसमे शत्रुओं को सबक सिखाने का माद्दा
दुश्मन देशों को औकात दिखाने का रास्ता।
कभी कहते कमजोर सरकार
तो कभी मंत्रियों का उड़ाया मजाक
कभी इतिहास के सागर में डुबकी लगाते
तोड़ -मरोड़कर कर खबरे बनाते
फिर दोहराते पुराना अपना राग
भारत इजरायल नहीं।
हां भारत इजरायल नहीं
इजरायल के बच्चे बच्चे में है देश भक्ति
देश के साथ खड़े होने की शक्ति
इजरायल के यूट्यूबर पैसे के लिए नही बेचते है देश
देश को धोखा देने के लिए नहीं बदलते वे वेश
देश की उन्नति में करते सांसों को शेष।
यहां हर दूसरी गली में भारत का विरोध
प्रगति के मार्गो का पुरजोर अवरोध
सुविधाएं लेकर भी आए जिनको क्रोध
ऐसे विरोधियों की यहां भरमार है
दंगो की यहां फैली बिसात है
ऐसी बिसात को मुश्किल है मिटाना ।
अब ऐसे में भारत कैसे बन सकता इजरायल
उसे एक नहीं दो दो युद्ध लड़ने है
गृह युद्ध बाह्य युद्ध दोनो ही तगड़े है
इसी लिए भारत इजरायल नहीं
भारत इजरायल नहीं।।
– शकुन त्रिवेदी