Sunday , July 13 2025

जिंदगी हमनाज है

जिंदगी —

जिंदगी हमनाज है
जिंदगी अंदाज है
जिंदगी अरमा आकाश है!!

जिंदगी रिश्ते नातेदार कि है
जिंदगी धड़कन सांस कि है
जिंदगी आश विश्वास कि है
जिंदगी जज्बे जज्बात कि है
जिंदगी आपकी है लेकिन
नियत के हाथ कि है!!

जिंदगी तकदीर का तराना
जिंदगी जीने का बहाना
जिंदगी में जंग बहुत
जिंदगी के रंग बहुत
जिंदगी सस्ती बहुत
जिंदगी महंगी बहुत
फर्क सिर्फ आपका है
जिंदगी रखा बनाया
कैसी जिंदगी आपकी है!!

जिंदगी आप कि है
जिंदगी खास कि है
जिंदगी आम आदमी
जिंदगी इंसान कि है
जिंदगी ईमान कि है!!

जिंदगी चिराग है
प्रज्वलित मशाल है
जिंदगी मिशाल है
जिंदगी मजाक है
जिंदगी मुस्कान है
जिंदगी ख़ुशी गम
जिन्दगी लम्हा लम्हा
ढलती शाम है!!

जिंदगी किसी कि नही
जीने का अपना अपना
सलिका तरीका तराना
तरंन्नुम तरंग तमाशा
तीर तरकश जज्बा जवान
सुरमा सैनिक महान काल
भाल आशीर्वाद महाकाल है!!

जिंदगी कर्म योद्धा मान है
जिंदगी रास्ते वास्ते कि भी
पहचान है!!

जिंदगी धर्म मर्म ज्ञान वैराग्य है
जिंदगी साथ सारथी सार्थक
सकारात्मक पहल कदम काल
लम्हा समय सत्यार्थ है!!

जिंदगी इबादत है
जिंदगी इरादतन है
जिंदगी हस्ती है
जिंदगी मस्ती है
जिंदगी हद हस्ती मस्ती है!!

जिंदगी भीड़ का
मेला झमेला
जिंदगी परछाई का
साथ वीरान अकेला है!!

जिंदगी मोहब्बत है
जिंदगी इशिता इश्क है
जिंदगी जोश जन्नत है
जिंदगी मदहोश मन्नत है
जिंदगी परवरदिगार कि
दीगार है!!

जिंदगी मन मीत
जिंदगी राज हमराज है
जिंदगी नाटक
नौटंकी जिसके हम
पात्र कलाकार है!!

जिंदगी है आपकी फिर भी
नही आपकी जिंदगी कि डोर
कायनात के मालिक खुदा
साथ हाथ कि!!

जिंदगी दीवानो कि
जिंदगी परवनो कि
जिंदगी हकीकत कि
हद हस्ती!!

झूठ फरेब झमेला जिंदगी
करती खोखला कब विखर
जाए चोला रह जाए जिंदगी
के रास्तो का झोल झमेला!!

जिंदगी बेशक है आपकी
नही पैदा करने वाले
माँ बाप कि!

फिर भी जिंदगी
माँ बाप कि इनायत
खुदा कायनात का इनाम
जिंदगी अबरार कि
जिंदगी आपकी
जिंदगी इंसान कि
इंसानियत कि
जिंदगी वक़्त जहाँ के
यकीन अरमा दानिस
दर्द दुआ खुदा
रहम करम कि!!

जिंदगी आपकी है थाती
परिवार समाज समय खुदा
भगवान कि है!!

जिंदगी जीने का अंदाज़ है
जिंदगी खुशमिजाज है जिंदगी
गम कि गहराई का समंदर
डूबती कस्ती बर्बाद है!!

जिंदगी जिए तो जिए कैसे
बेमतलब जिंदगी आपकी है
जिन्दा दिल जिगर जहाँ कि है
जिंदगी आप कि है!!

नन्दलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश!!

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *