Saturday , December 6 2025

भारतीय संस्कृति संसद का विशिष्ट कार्यक्रम 

   राम पुनर्नवा हैं:  डॉ. तारा दूगड़ 

 *राम राज्याभिषेक एवं दीपावली प्रीति मिलन समारोह*

 

कोलकाता, 26 अक्टूबर। भारतीय संस्कृति संसद ने आज अपने  सभागार में राम राज्याभिषेक समारोह के रूप में मनाया दीपावली प्रीति मिलन का अनोखा एवं  विशिष्ट समारोह । कार्यक्रम में संस्था के कर्णधार श्री राजगोपाल सुरेका की परिकल्पना एवं सुरुचिपूर्ण सजे राम- दरबार की छटा ही निराली थी ।

लोकप्रिय गायक श्री ओम प्रकाश मिश्र ने अपने सम्मोहक स्वरों में श्रीरामचरितमानस के उत्तरकांड में वर्णित राम राज्याभिषेक से संबंधित चौपाइयां ,दोहे एवं छन्दों की सस्वर प्रस्तुति से सभी श्रोताओं का मन मोह लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था की उपाध्यक्षा डॉ. तारा दूगड़ ने कहा कि राम पुनर्नवा हैं।

हमारे भीतर जो कुछ अच्छा है ,शाश्वत है वह राम ही हैं । राम हमारे जीवन के कण- कण और क्षण क्षण में रमे हुए हैं। कार्यक्रम का समापन किया श्री विजय झुनझुनवाला ने। उन्होंने संगीतमय सुन्दर स्वरों में गाकर बताया कि भगवान से हमें क्या माँगना चाहिए ।

तत्पश्चात उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रदर्शित किया । कार्यक्रम में सर्वश्री राजेश दूगड़, महावीर बजाज, केतन सतनालीवाला, सुभाष अग्रवाल, भागीरथ चांडक ,शिवकिशन दमानी, पुरुषोत्तम अग्रवाल, महेश शाह, ओम प्रकाश गुटगुटिया, कृष्ण कुमार दमानी, राजेन्द्र राजा, रोहित दूगड़, सुश्री सुमन सरावगी , रेनू बुबना प्रभृति अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *