भंवरलाल मल्लावत सेवा केंद्र ने मनाया दीपावली प्रीति सम्मेलन
जनहित कार्यों का आधार है सेवा–महावीर बजाज*

कोलकाता 9 नवंबर। ‘जनहित के किसी भी कार्य का आधार होती है सेवा। व्यक्ति जब अपने कर्मों के संचित पुण्य को निस्वार्थ भाव से लोकहित कार्य में लगाता है तो वह कार्य सेवा बन जाता है। बदलते युग परिवेश में लोगों की सोच को सकारात्मक बनाने में भी सेवा की महती भूमिका होती है।’–ये विचार है श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष समाजसेवी श्री महावीर बजाज के, जो आज भंवरलाल मल्लावत सेवा केंद्र द्वारा आयोजित दीपावली प्रीति सम्मेलन में बतौर अध्यक्ष बोल रहे थे।
अन्य वक्ता डॉ मनमोहन लखानी, डॉ विजय हरभजनका, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉ सुरेश गुप्ता, डॉ सुनीता राठी एवं डॉ रश्मि काजरिया ने अपने अपने अनुभव साझा किए और सेवा केंद्र के कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री राम गोपाल सूंघा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सर्वश्री महेंद्र शर्मा एडवोकेट, सत्यनारायण मोरीजावाला, राजकुमार भाला, तेज बहादुर सिंह, गोविंद जैथलिया, दीपक कच्छावा, सरिता जयसवाल, गीता सिन्हा प्रभृति अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ध्यातव्य है कि संस्था द्वारा एक्यूप्रेशर एवं एक्यूपंक्चर पद्धति के साथ कलर थेरेपी से रोगियों का निशुल्क का उपचार किया जाता है एवं इलाज के साथ समय समय पर एक्यूप्रेशर प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाता है जिससे अधिक से अधिक लोग सेवा कार्य से जुड़कर इसका लाभ उठा सकें।
The Wake News Portal & Magazine