Saturday , December 6 2025

सुमति और कुमति दोनों का वास

अपनत्व व भाईचारा में निहित है सुमति का वास* – डॉ तारा दूगड़ 

 कोलकाता, 18 नवंबर । कोलकाता  की  विशिष्ट महिला संस्था *मनीषा* द्वारा आज भारतीय संस्कृति संसद सभागार में आयोजित “जहाँ सुमति तहँ संपति नाना” विषय पर बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए विशिष्ट साहित्यकार डॉ.तारा दूगड़ ने कहा कि सुमति और कुमति दोनों का वास क्षण क्षण बदलने वाले इस मन में ही है ।

यह हमारे हाथ में है कि हम किस का चुनाव करते हैं । सुमति के प्रकाश से ही विद्या और धन का विकास संभव है ।आने वाली पीढ़ी और भविष्य के लिए रुपये पैसे ,गहने ,मकान संजोने से पहले आनेवाली पीढ़ी एवं नौनिहालों में सत्संस्कार ,सकारात्मक ऊर्जा ,आशा तथा प्रेम परस्परता के  भावों को जगाना आवश्यक है ।

यदि हम नौनिहालों एवं युवा में इस तरह के भाव जगाते हैं तो सुमति का आना स्वाभाविक है । कार्यक्रम का संचालन एवं स्वागत भाषण दिया मनीषा की अध्यक्षा श्रीमती उषा मोदी ने तथा डॉ दूगड़ का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया मंत्री श्रीमती ज्योति कंदोई एवं शशि कांकानी  ने।

कार्यक्रम में सर्वश्रीमती ज्योति बिडला,सरोज गोयल, पुष्पा गर्ग, रेखा लाठ, लता लोहिया,नीता अग्रवाल प्रभृति अनेक गणमान्य महिलाएं उपस्थित थीं।

 

 

 

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *