हेमंत के स्वागत में सांस्कृतिक अनुष्ठान
Shakun
3 days ago
Social Activities
85 Views
हेमंत के स्वागत में हुआ सांस्कृतिक अनुष्ठान

कोलकाता। दक्षिण कोलकाता के वरिष्ठ नागरिकों की संस्था नेताजी नगर मुक्त मंच ने पश्चिमबंग बांग्ला अकादमी के सभागार में हेमंत के स्वागत में एक विशेष सांस्कृतिक अनुष्ठान “हेमंतेर अघ्राने” आयोजित किया।
श्री गौतम सेन गुप्ता के संयोजन में तथा श्रीमती नंदिनी लाहा के कुशल संचालन में हुए इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं बेथुन कॉलेज की भूतपूर्व अध्यक्ष तथा लेखिका कृष्णा राय।
मुक्त मंच की ओर से स्वागत वक्तव्य तथा अपनी कविता के बांग्ला अनुवाद की आवृत्ति प्रस्तुत की हिंदी के वरिष्ठ कवि श्री रावेल पुष्प ने। इसके अलावा आमंत्रित कलाकारों तथा सदस्यों ने गल्प पाठ, आवृत्ति,गीति नाट्य तथा काव्य प्रस्तुतियां दीं, जिसमें शामिल थे- सर्वश्री सतीनाथ मुखोपाध्याय, अरुणाभ विश्वास, दीदिति चक्रवर्ती, आरती घोष, शिप्रा सेनगुप्ता,नंदिनी चक्रवर्ती, सुनंदा नंदी, रीता कुंडू, लीना गांगुली, शेफाली देव, महुआ भट्टाचार्य, गौतम सेनगुप्ता,सुप्ति सेनगुप्ता, अल्पना तराई,सुब्रत चक्रवर्ती,स्वप्ना नंदी, अजय नंदी, सुकुमार साहा तथा अन्य ।
हेमंत की शुरुआत में इस आयोजन ने श्रोताओं के मन-मस्तिष्क को नई ऊर्जा से भर दिया।
प्रेषक: रावेल पुष्प वरिष्ठ पत्रकार कोलकाता
9434198898.