उमेशचंद्र कॉलेज में कंप्यूटराइज्ड आई टी लैब का उद्घाटन
कोलकाता, 18.07.2024। उमेशचंद्र कॉलेज में सांसद निधि के सहयोग से 32 कंप्यूटरों से युक्त कंप्यूटराइज्ड आई. टी. लैब का उद्घाटन कोलकाता उत्तर के सांसद एवं लोकप्रिय जननेता श्री सुदीप बंदोपाध्याय के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपने वक्तव्य में सांसद महोदय ने कॉलेज के पठन पाठन एवं परिवेश की सराहना करते हुए कहा कि उमेशचंद्र कॉलेज वृहत कलकत्ता महानगर में कॉमर्स के लिए अत्यंत लोकप्रिय एवं प्रतिष्ठित स्थान बनाए हुए है। मुझे खुशी है कि सांसद निधि का उपयोग शिक्षा के लिए उमेशचंद्र कॉलेज द्वारा किया जा रहा है ताकि तकनीकी स्तर पर विद्यार्थी और मजबूत हो सकें, शिक्षित हो सके और देश के निर्माण में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का सहयोग करता रहूँगा। सांसद महोदय का स्वागत करते हुए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मो. तफज़्ज़ल हक़ ने कहा कि इस महत्त्वपूर्ण सहयोग के लिए उमेशचंद्र कॉलेज परिवार सदैव ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के छात्राओं के स्वागत गीत से हुआ। अन्य अतिथियों का स्वागत प्रो. प्रकृति रंजन दास एवं प्रो. अरुण कुमार बनिक ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो. मृगांका गोप ने किया। इस अवसर पर राममोहन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सास्वती सान्याल, सुपर्णा दत्त(पार्षद), सुबीर साहा, शिवाशीष बनर्जी, भूषण कुमार सिंह, आनंद रजक, हर्ष गुप्ता आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के प्रो. रमा दे नाग, डॉ महाश्वेता भट्टाचार्या, डॉ गौरी प्रसाद नंदा, डॉ सुजीत घोष, डॉ. देवेंद्र साव, डॉ. कमल कुमार, गौतम दास एवं अन्य प्राध्यापक तथा गैर शिक्षक कर्मचारी और छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।