Sunday , May 4 2025

आनन्द उल्लास से मना गणतंत्र दिवस

महर्षि दधीचि भवन में आनन्द उल्लास से मना गणतंत्र दिवस

 

कोलकाता 26 जनवरी। मानिकतला विवेकानन्द रोड़ स्थित महर्षि दधीचि भवन में महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में 76वां गणतंत्र दिवस उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। सुप्रसिद्ध समाजसेवी व उद्योगपति श्री संजीव आसोपा एवं श्री आरुष सूंटवाल ने झंडोतोलन किया। आयोजन में संस्था के पदाधिकारी व सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया और राष्ट्रगान के साथ अमर रहे गणतंत्र हमारा के जयकार अभिगुंजित हुए। उपस्थित सदस्यों ने समाज कल्याण मूलक कार्यों, शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर श्री संजीव आसोपा ने ट्रस्ट के शिक्षा कोष में 5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर बच्चों में बिस्कुट वितरित किये गये। कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री प्रदीप सूंटवाल, सीताराम तिवाड़ी, बंशीधर शर्मा, बालकिसन आसोपा, रजनीकान्त दायमा, बालकृष्ण ओझा, कृष्णगोपाल सूंटवाल, सुनील शर्मा, आकाश पलोड, मुकेश शर्मा, कुंजबिहारी आसोपा, इन्दर काकड़ा एवं श्यामसुन्दर शर्मा का सहयोग रहा।

 

            — बंशीधर शर्मा

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *