बिरल व्यक्तित्व के धनी है बंशीधर शर्मा
Shakun
2 weeks ago
Social
24 Views
84वें जन्मदिन पर विशेष

*विरल व्यक्तित्व के धनी हैं बंशीधर शर्मा*
कुमारसभा पुस्तकालय के यशस्वी मंत्री, कवि, दधिचि समाज गौरव से अलंकृत विशिष्ट साहित्यकार श्री बंशीधर शर्मा को उनके 84 वें जन्मदिन पर एक विशेष समारोह में हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
कुमारसभा पुस्तकालय एवं महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के संयुक्त आयोजन में कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री महावीर बजाज ने कहा कि श्री बंशीधर शर्मा कृति में जीवन जीने वाले यशस्वी साहित्यकार हैं। श्री शर्मा पिछले ६ वर्षों से ‘सन्मार्ग’ के रविवारीय ‘धरती धोरां री’ स्तम्भ में राजस्थानी लेखन का अनूठा एवं प्रेरक कार्य कर रहे हैं।
महर्षि दधीचि सेवा ट्रस्ट के श्री परमानन्द जी तिवारी ने श्री बंशीधर शर्मा के सुदीर्घ जीवन और उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की। श्री हरिश तिवारी ने मंत्रोच्चार के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
सर्वश्री सीताराम तिवारी, प्रदीप सूंठवाल, डॉ कमल कुमार, सुरेन्द्र जोशी, आशाराम काकड़ा, मालचंद बेहड़, देवकीनंदन फोड़, नंदकुमार लड़ा, विजय कुमार रतावा, श्रीमोहन तिवारी, लक्ष्मी कांत काकड़ा, कृष्ण गोपाल सूंठवाल, सत्यप्रकाश राय, गायत्री बजाज, बालकिशन आसोपा प्रभृति गणमान्य व्यक्तियों ने उनको शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उम्र के इस पड़ाव में उनकी सामाजिक एवं साहित्यिक सक्रियता, विरल व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे। श्री बंशीधर शर्मा ने सबके स्नेह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।