हम सभी ” सर्वधर्म समभाव” वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा के साथ चलते है- जिश्नु देव बर्मन

न्यू बैरकपुर में स्थित बिस्वा सेवाश्रम संघ के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री जगन्नाथ प्रभु की रथयात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल जिश्नु देव बर्मन सपत्नीक पधारे। उन्होंने उपस्थित भक्त श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे धर्म शास्त्रों में गलत का प्रचार नही किया गया न ही किसी को हानि पहुंचाने की बात की गई अपितु ” सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” की बात की गई है। ” तमसो मा ज्योतिर्गमय ” अंधेरे से प्रकाश की ओर ले चलने की बात की गई है। हम सभी ” सर्वधर्म समभाव” वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा के साथ चलते है और हमारे संत भारत की संस्कृति और धर्म को बचा कर रखे हुए है जो की हम सभी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ये भी कहा कि आने के पहले मन में संकोच था किंतु यहां आकर आप लोगो से मिलकर आप सभी के साथ बांग्ला में बात करके बहुत अच्छा लगा।
राज्यपाल जिश्नु देव बर्मन ने पारंपरिक रस्मों! जैसे की रथ के आगे झाड़ू लगाना, प्रसाद और नारियल पानी से भरी हुई मटकी फोड़ना, बताशों का प्रसाद बाटना आदि का पालन करते हुए बिस्वा सेवाश्रम संघ के संस्थापक श्री समीरेश्वर ब्रह्मचारी के साथ रथ खींच कर दर्शनार्थियों को रथ की बागडोर सौंप दी.
श्री समीरेश्वर ब्रह्मचारी जो बिस्वा सेवाश्रम संघ के संस्थापक है और जिनका उद्देश्य अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करना है! जैसे कि बच्चों के लिए स्कूल खोलना, दवाई की व्यवस्था करना, अस्पताल बनवाना आदि। चूंकि अध्यात्म से जुड़ाव है मां काली के परम भक्त है अतः उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि अपनी सामर्थ्य अनुसार मैं मनुष्य की सेवा करना ही अपना धर्म समझता हूं और यहीं उम्मीद मैं सबसे करता हूं कि पहले आप एक अच्छे इंसान बनिए समाज अपने आप सुधार जाएगा।
पूर्व सांसद (भाजपा ) देवर्षि राय चौधुरी ने भी भगवन जगन्नाथ का रथ खींचा।
कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संयोजन और संचालन अमीतानंद ब्रह्मचारी ने किया। इस अवसर पर अनेक गण मान्य लोग उपस्थित थे.

The Wake News Portal & Magazine