भारतीय संस्कृति संसद का विशेष अनुष्ठान

कोलकाता,17 जुलाई । भारतीय संस्कृति संसद में श्रावण महीने की कर्क संक्रांति के विशिष्ट दिवस पर सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश कुमार पाण्डेय के पौरोहित्य में पहली बार भव्य रूद्राभिषेक का आयोजन कल बुधवार सायं किया गया । दो घण्टे तक चले शुक्ल यजुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी के समवेत सस्वर पाठ से सभी भक्तगण मंत्रमुग्ध थे। आचार्य राकेश कुमार पाण्डेय ने रुद्राष्टाध्यायी के महत्व एवं महिमा पर प्रकाश डाला ।
पूरे विधि विधान एवं साज- सज्जा के साथ संस्थाध्यक्ष डॉ बिट्ठलदास मूंधडा ने सपत्नीक भक्ति भाव से पूरे शिव परिवार का अभिषेक किया । संस्था की उपाध्यक्षा डॉ तारा दूगड़ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। सर्वश्री राजगोपाल सुरेका, विजय झुनझुनवाला,गोपालदास चांडक एवं राजेश दूगड़ आयोजन को सफल बनाने में व्यस्त थे ।
जिन गणमान्य लोगों ने सपत्नीक अभिषेक किया वे हैं -सर्वश्री सुशांतगोपाल सुरेका, सुभाष अग्रवाल, महावीर प्रसाद रावत, भागीरथ चांडक, महावीर प्रसाद बजाज , राजगोपाल बुबना । इनके अलावा श्रीमती सुशीला केजरीवाल, सुमन सरावगी, नीतू सुरेका, डॉ बाबूलाल शर्मा, श्री बंशीधर शर्मा, श्री बजरंग खेरिया, श्री केतन सतनालिया, श्री शंकरलाल सोमानी प्रभृति अनेक गणमान्य लोगों ने अंत तक वेदमंत्रों का पाठ,आरती, भजन, कीर्तन एवं प्रसाद ग्रहण कर सोल्लास आनंद की अनुभूति की ।