*लोक को आलोक देता है तुलसी साहित्य:– प्रो हरिशंकर मिश्र*
कोलकाता 1 अगस्त। रामकथा को लोकोन्मुखी बनाकर गोस्वामी तुलसीदास ने संस्कृति को संवारने और समाज को बचाने का अभूतपूर्व कार्य किया।
उनके साहित्य में भारतीय संस्कृति का संपूर्ण परिचय तो है ही, लोक जागरण के सूत्र भी हैं। अपने संग्रह त्याग, विवेक का परिचय देते हुए उन्होंने रामकथा को परिमार्जित कर उसका विमल रूप प्रस्तुत किया है। उन्होंने उसे लोक हितकारी बनाकर जन जन से राम को जोड़ा। गंगा, गीता और संतों को विशेष महत्व दिया।
उनका संपूर्ण साहित्य लोक को अनुपम आलोक प्रदान करता है।’ ये उद्गार हैं लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष प्रो० हरिशंकर मिश्र के, जो सेठ सूरजमल जालान पुस्तकालय के तत्वावधान में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में बतौर प्रधान वक्ता बोल रहे थे।
समारोह के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी एवं प्रखर वक्ता डॉ विट्ठलदास मूंधड़ा ने सनातन मूल्यों पर हो रहे चौतरफा प्रहार पर चिंता व्यक्त करते हुए अस्मिता की रक्षा और संस्कृति के संरक्षण हेतु तुलसी साहित्य के प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि तुलसी का साहित्य नकारात्मकता का भाव मिटाकर सकारात्मकता का संदेश देता है। श्री मूंधड़ा ने कहा कि गोस्वामी जी सच्चे अर्थों में राष्ट्रकवि हैं। उन्होंने जालान पुस्तकालय में पुस्तकों के रखरखाव की प्रशंसा करते हुए इसे ज्ञान और ऊर्जा का केंद्र बताया।
समारोह का शुभारंभ जालान बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रुद्राष्टकम से हुआ। स्वागत भाषण देते हुए पुस्तकालय के उपाध्यक्ष डॉ प्रेमशंकर त्रिपाठी ने तुलसी जयंती के साथ प्रेमचंद के जन्मदिवस के संयोग की चर्चा करते हुए कहा कि एक रामकथा के गायक हैं और दूसरे ग्रामकथा के रचनाकार। दोनों ने समाज को नई दिशा प्रदान की।
इस अवसर पर जालान बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा रामलला नहछू की संगीतमय प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथियों का स्वागत महावीर प्रसाद बजाज, अरुण प्रकाश मल्लावत, विश्वंभर नेवर, सागरमल गुप्त, विधुशेखर शास्त्री ने किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन पुस्तकालय की मंत्री दुर्गा व्यास ने एवं धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालयाध्यक्ष भरत कुमार जालान ने किया।
इस अवसर पर शंकर लाल सोमानी, डॉ सत्या उपाध्याय, डॉ वसुमति डागा, डॉ तारा दूगड़, कमलेश मिश्र, विजय पाण्डेय, नंदलाल सिंघानिया, वंशीधर शर्मा, प्रियंकर पालीवाल, डॉ अनिल शुक्ला, सत्यप्रकाश दूबे, रामेश्वरनाथ मिश्र ‘अनुरोध’, प्रो विमलेश्वर द्विवेदी, निर्मेष पारीक, निर्भय देव्यांश, महेश भुवालका, डॉ रविशंकर मिश्र, चंद्रिका प्रसाद पांडेय ‘अनुरागी’, रामपुकार सिंह, लक्ष्मण केडिया, राम गोपाल बागला, दिव्या प्रसाद, पूजा प्रसाद, जीवन सिंह, सुरेश शॉ, परमजीत पंडित, डा.दीक्षा गुप्ता, अखिलेश पाण्डेय के साथ साथ अन्य गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह की सफलता में भगीरथ सारस्वत, श्रीमोहन तिवारी, दिनेश शर्मा, दीनानाथ पांडेय, रामजी पंडित, ऋषभ राय, राहुल उपाध्याय,पलक सिंह तथा सैकत मन्ना की सक्रिय भूमिका रही।