मॉरिशस की प्रख्यात साहित्यकार डॉ.अलका धनपत और भामाशाह भीखमचद पुगलिया का सम्मान

कोलकाता । मॉरिशस की हिन्दी साहित्यिक जगत की एक सशक्त हस्ताक्षर डॉ.अलका धनपत और सुप्रसिद्ध भामाशाह श्री भीखमचद पुगलिया का सम्मान राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजस्थान सूचना केंद्र,भारत जैन महिला मंडल और राजस्थान फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान मे आयोजित किया गया। राजस्थान फाउंडेशन, भारत जैन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. अलका धनपत ,भीखमचद पुगलिया की उपस्थित रही तो समारोह की अध्यक्षता करी रतन शाह ( अध्यक्ष राजस्थानी प्रचारणी सभा) , विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष राजपुरोहित (चेयरमैन ,,राजस्थान फाउंडेशन कोलकाता चैप्टर) , अशोक कुमार वर्मा ( संयुक्त महाप्रबंधक, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया कोलकाता ) एवं डॉ.सुधा मल्होत्रा ( पूर्व प्रोफेसर , कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी) मंचासीन रहें । आयोजन के दूसरे सत्र में भारत मूल की बेटी और मॉरिशस की धरती पर साहित्यिक परचम लहराने वाली शख्सियत डॉ.अलका धनपत के कर कमलों द्वारा इस वर्ष का अहिंसा पुरस्कार सुप्रसिद्ध समाजसेवी, भामाशाह सेठ भीखमचंद पुगलिया को प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारत जैन महिला मंडल द्वारा प्रदान किया गया, कार्यक्रम का सफल संचालन राजस्थान सूचना केंद्र कोलकाता के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने किया और सगं साथ रही भारत जैन महिला मंडल की सलाहकार अंजु सेठीया। कार्यक्रम के पश्चात चाय, नाश्ते का भी प्रबंध किया गया था।
The Wake News Portal & Magazine
