छोटी -छोटी सतर्कता से बड़ी दुर्घटना रोकी जा सकती है–
डॉ सत्या उपाध्याय


कोलकाता गर्ल्स कॉलेज एवं विजिलेंस अवेयरनेस वीक, सतर्कता विभाग, MSTC के तत्वाधान में एक चर्चा, विषय : ‘ सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ का आयोजन किया गया जिसमें एम् एस टी सी के चीफ मैनेजर ‘आनंद विश्वकर्माने अपने उद्बोधन में कहा कि – सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है और सतर्कता शब्द नहीं अपितु सोच है जिसमे व्यवस्था और भविष्य को बदलने की क्षमता है। छात्रों को ये जानने की अत्यंत आवश्यकता है कि अगर कहीं कुछ संदिग्ध दिखे तो शिकायत कैसे दर्ज कराये।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ; शकुन त्रिवेदी, संपादक ‘ thewake.in ‘ व वृत्तचित्र निर्देशक ने अपने वक्तव्य में कहा कि ––
सतर्कता एक दिन या एक सप्ताह का विषय नहीं वरन 365 दिन और 24 घंटे का कार्य है। डिजिटल युग में हम स्मार्ट फोन लेकर अच्छा समय व्यतीत करते है लेकिन उससे होने वाली समस्याओं के प्रति सचेत नहीं रहते है, जैसे: ‘बैंक से पैसे चोरी होना या आपकी फोटो लेकर उससे छेड़छाड़ कर पैसा वसूली करना आदि। अपने सहपाठी – भाई -बहन तथा बच्चों को ज्यादा मोबाईल इस्तेमाल करने की हानियों के बारे में समझाना और अपने आस -पास होने वाली गतिविधायों पर नजर रखना जरुरी है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता, कोलकाता गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सत्या उपाध्याय ने की और कहा कि छोटी -छोटी सतर्कता से बड़ी दुर्घटना रोकी जा सकती है। स्त्रियों की जिम्मेदारी पुरुषों से ज्यादा क्योंकि माँ बच्चों को जो शिक्षा देती है वो उसी शिक्षा को लेकर चलते है। बच्चों को अपने माता-पिता और समाज द्वारा बनायीं हुयी सही निति – नियम के अनुसार ही चलना होगा और ईमानदार बनना होगा।
इस अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित किये गए।निबंध प्रतियोगिता चार भाषाओं में आयोजित की गई थी और प्रत्येक भाषा के विजेताओं को पुरस्कार राशि और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में कुल 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेता निम्नलिखित हैं —
अंग्रेज़ी: नसरीन बेगम, प्रत्तुसा दास,
हिंदी: अल्वी सज्जाद, एकता चौधरी
उर्दू: जोहरा परवीन, सना खातून
बंगाली: ऋतिका दास, काहकशा ज़मान
The Wake News Portal & Magazine
