देश – विदेश के मेंहमानों से भरा ताज बंगाल होटल का सभागार
नेपाल के राष्ट्रीय संविधान दिवस पर नेपाल के महावाणिज्य दूत
श्रीमान ऐशोर राज पौडेल उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए
देश – विदेश के मेंहमानों से भरा हुआ ताज बंगाल होटल का सभागार, पारंपरिक नेपाली गानों की धुन पर थिरकते बच्चे एवम नेपाली कलाकार किसी का भी ध्यान बरबस खींचने के लिए पर्याप्त थे। आने वाले मेहमानों की प्राथमिकता, सुरूचिपूर्ण स्वादिष्ट भोजन से कही अधिक परंपरागत गीत – संगीत और नृत्य में थी। ये एक शुभ संकेत है पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए। वैसे भी नेपाल दुनियां में सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के लिए जाना जाता है एवम आध्यात्मिक और धार्मिक भावनाओं से जुड़े हुए लोगो के लिए पशुपतिनाथ मंदिर और मुक्तिनाथ धाम मुख्य आकर्षण का केंद्र है। अपनी जैविक विविधता के लिए भी नेपाल देश प्रसिद्ध है। इन सब बातों का ध्यान रखते हुए देखा जाए तो नेपाल का राष्ट्रीय संविधान दिवस समारोह एक यादगार पल बन गया।
