Sunday , May 4 2025

कई संभावनाओं की भाषा है हिंदी! – डॉ. अर्चना पाण्डेय।

कोलकाता के काशीपुर अंचल में स्थित तारा देवी हरख चंद कांकरिया जैन कालेज में हिंदी विभाग के द्वारा दिनांक 21 सितम्बर दिन बृहस्पतिवार को हिंदी दिवस समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खिदिरपुर कालेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. अर्चना पाण्डेय उपस्थित थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम सत्र की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। प्राचार्या डॉ.मौसमी सिंह सेन गुप्ता ने सबको शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।डॉ. किरण सिपानी ने उपस्थित अतिथि डॉ. अर्चना पाण्डेय को सम्मानित किया और विभागाध्यक्ष डॉ. बृजेश सिंह ने परिचय प्रस्तुत की। अदिति, निशा, तन्वी,ओरित्रो,गौरव ने काव्य पाठ कर कार्यक्रम को कवितामय बनाया। शमी तिवारी ने हिंदी दिवस के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए। मो. कैफ़ अंसारी ने काव्य गीत की प्रस्तुति की। अतिथि और मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. अर्चना पाण्डेय ने हिंदी के समर्थ होने की बात कही साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी विभिन्न क्षेत्रों अनुवाद, पत्रकारिता, सिनेमा, सोशल मीडिया, शिक्षा, चिकित्सा, विज्ञान, तकनीक इत्यादि में समृद्ध भाषा बनकर उभर रही है। अध्यक्षीय वक्तव्य में डाँ. किरण सिपानी ने कहा कि हिंदी को लेकर हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है और यह भी आवश्यक है कि हम हिंदी को शुद्ध रूप से पढ़ें, बोलें और लिखें। कार्यक्रम में बंगला, अंग्रेज़ी और अन्य विभागों के प्रोफ़ेसर और विद्यार्थी उपस्थित थे। सबको आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रो स्वाति शर्मा ने किया।

About Shakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *