पं. विजयशंकर मेहता 17 दिसम्बर को कोलकाता में
Shakun
December 11, 2023
Religion
47 Views
हनुमान जी युवाओं के रोल मॉडल बने
कोलकाता, 11 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जीवन प्रबंधन गुरु तथा हनुमान चालीसा पर आधारित
विश्व का प्रथम ध्यान केन्द्र शान्तम् (उज्जैन) के संस्थापक पं. विजय शंकर मेहता जी शनिवार को देर
रात कोलकाता पधार रहे हैं। कुमारसभा पुस्तकालय द्वारा रविवार, 17 दिसम्बर 2023 को प्रात: 11 बजे
जी. ड़ी. बिरला सभागार में आयोजित डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान के कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया
जायेगा।
कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष श्री महावीर बजाज ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-
सरकार्यवाह श्री रामदत्त चक्रधर एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री सजनकुमार बंसल की उपस्थिति में पंडित
जी को डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान के 34वें सम्मान से सम्मानित किया जायेगा एवं उन्हें सम्मान स्वरूप
एक लाख रुपये की राशि भेंट की जायेगी। पंडितजी का ध्येय है कि हनुमान जी युवाओं के रोल मॉडल
बने और हनुमान चालीसा उनके जीवन का मंत्र।
महावीर प्रसाद बजाज
अध्यक्ष