बंग संगीत उत्सव प्रिंसेस घाट में 20 को आयोजित किया जाएगा
कोलकाता, 5 जनवरी। आगामी 20 जनवरी को प्रिंसेप घाट में बंग संगीत उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन सुप्रसिद्ध बाउल गायक पूर्णदास बाउल करेंगे। वैसे तो प्रत्यक्ष रूप से इसे ” कल्चरल एंड लिटरेरी, फोरम आफ बंगाल ” के बैनर तले किया जा रहा है, पर इसके पीछे भाजपा का मजबूत हाथ है। वैसे भगवा पार्टी इसे छुपा भी नहीं रही है। इस संबंध में जानकारी देने के लिए प्रेस क्लब में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने खुलेआम यह बात स्वीकार भी की। सम्मेलन में श्री तिवारी के अलावा भाजपा विधायक असीम सरकार के साथ संगीत व फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मौजूद थीं। इनमें श्रीमती रिद्धि बनर्जी, गायक देवजीत बनर्जी, दिब्येन्दु दास बाउल, फिल्म निर्मात्री संघमित्रा चौधरी, श्रीमती अंजना बसु, संस्कार भारती की नीलांजना राय वगैरह शामिल हैं।
पत्रकार सम्मेलन में वक्ताओं ने तृणमूल सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि हमें संगीत जगत के विभिन्न कलाकारों से यह शिकायत मिल यही है कि सरकारी समारोहों में उन्हे ही तरजीह दी जाती है, जो पार्टी के समर्थक हैं, जबकि कला व संस्कृति के क्षेत्र में ऐसा कतई नहीं होना चाहिये। इसलिए ऐसे वंचित कलाकारों को मौका देने के लिए हमने यह आयोजन किया है। भले ही इस एक दिवसीय कार्यक्रम में हम सबको मौका न दे पायें, पर बाद में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। उस दिन राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहेंगे।
कोलकाता, 5 जनवरी। आगामी 20 जनवरी को प्रिंसेप घाट में बंग संगीत उत्सव का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन सुप्रसिद्ध बाउल गायक पूर्णदास बाउल करेंगे। वैसे तो प्रत्यक्ष रूप से इसे ” कल्चरल एंड लिटरेरी, फोरम आफ बंगाल ” के बैनर तले किया जा रहा है, पर इसके पीछे भाजपा का मजबूत हाथ है। वैसे भगवा पार्टी इसे छुपा भी नहीं रही है। इस संबंध में जानकारी देने के लिए प्रेस क्लब में आज आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने खुलेआम यह बात स्वीकार भी की। सम्मेलन में श्री तिवारी के अलावा भाजपा विधायक असीम सरकार के साथ संगीत व फिल्म जगत की कई हस्तियां भी मौजूद थीं। इनमें श्रीमती रिद्धि बनर्जी, गायक देवजीत बनर्जी, दिब्येन्दु दास बाउल, फिल्म निर्मात्री संघमित्रा चौधरी, श्रीमती अंजना बसु, संस्कार भारती की नीलांजना राय वगैरह शामिल हैं।
पत्रकार सम्मेलन में वक्ताओं ने तृणमूल सरकार की कटु आलोचना करते हुए कहा कि हमें संगीत जगत के विभिन्न कलाकारों से यह शिकायत मिल यही है कि सरकारी समारोहों में उन्हे ही तरजीह दी जाती है, जो पार्टी के समर्थक हैं, जबकि कला व संस्कृति के क्षेत्र में ऐसा कतई नहीं होना चाहिये। इसलिए ऐसे वंचित कलाकारों को मौका देने के लिए हमने यह आयोजन किया है। भले ही इस एक दिवसीय कार्यक्रम में हम सबको मौका न दे पायें, पर बाद में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। उस दिन राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी भी समारोह में मौजूद रहेंगे।