Sunday , May 4 2025

शुभारंभ

आज, 9 जुलाई है, 9 जुलाई यानि कि द वेक न्यूज पोर्टल का प्रेस क्लब में मौजूद होने का पल। हम और हमारी द वेक टीम प्रेस क्लब में इस अनोखे पल को अपनी यादों में बसाने के लिए व्याकुल है। और हो भी क्यों न, आज वो दिन है जब द वेक न्यूज पोर्टल , डिजिटल दुनियां में पहली बार दस्तक देने के लिए तैयार है। अपनी उपस्थिति का अहसास कराने को तत्पर है।

द वेक हिंदी पत्रिका (प्रिंट मीडिया) 15 साल के अनवरत सफर पर खट्टे -मीठे अनुभवों के साथ आराम से चल रही थी कि अचानक कोविड 19 ने अपने पैर पसार दिए।

उस महामारी की चपेट में जहां असंख्य इंसान अपनों को खो रहे थे, वहीं बहुत से व्यवसाय भी दम तोड रहे थे। द वेक हिंदी पत्रिका जो निरंतर अपनी रफ्तार से चली जा रही थी उस पर भी अंकुश लग गया और समय से पहले ही वो अपने आप में सिमट गई।

दो साल के उबाऊ दौर के बाद आज फिर से नए रूप में द वेक न्यूज पोर्टल यानी कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया के रूप में खड़ी है।

जहां द वेक पत्रिका, प्रिंट मीडिया के रूप में अनेक परेशानियों ( पैकिंग, पोस्टिंग, प्रिंटिंग, कागज की महगाई, ढुलाई, आदि ) का सामना कर रही थी वहीं डिजिटल मीडिया के रूप में उसे इन झमेलों से छुटकारा मिल गया।

आज की पीढ़ी भी पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करती है। आए दिन नए समाचार, नई खोज, दूर दराज के पर्यटन स्थल, धार्मिक प्रवचन और न जाने बहुत कुछ दर्शकों को बांधे रखता है।

किंतु अब इलेक्ट्रॉनिक नामक इस अथाह समुद्र में द वेक न्यूज पोर्टल को रोज नई नई चुनौतियों का सामना करना है अपने अस्तित्व को बनाने के लिए मेहनत भी करनी है। जिसके लिए मानसिक, शारीरिक रूप से द वेक टीम को प्रत्येक समय तैयार रहना है। और वो तैयार भी है चुनौतियों को चुनौती देने के लिए।

प्रधान संपादक
शकुन त्रिवेदी