उत्सव सभागार में हरतालिका तीज त्यौहार की पूर्व संध्या पर नेपाली समुदाय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
नेपाल के लोगो के इष्ट देव पशुपति नाथ महाराज यानि की शिव भगवान है। अतः अपने आराध्य से जुड़े पर्व को ये बहुत धूमधाम से मनाते है फिर वो शिवरात्रि हो या शिव -पार्वती के विवाह से संबंधित हरतालिका तीज। इस त्योहार को नेपाली महिलाए पूरे साज – श्रृंगार के साथ बहुत ही श्रद्धा, भक्ति से मनाती है। हरतालिका तीज का उत्सव तीन दिन पहले से ही आरंभ हो जाता है। विवाहित बेटियां कही भी रह रही हो उन्हे मायके वाले मान – सम्मान के साथ बुलाते है। उपवास के पहले के दो दिन तक, एक दूसरे से मिलने, सामूहिक भोज और रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। ऐसे ही हरतालिका तीज के पारंपरिक कार्यक्रम को गरियाहाट के ‘उत्सव’ सभागार में, श्री श्री जानकी माता नेपाली धार्मिक संघ एवं श्री श्री जानकी माता नेपाली महिला कल्याणकारी कोष, कोलकाता ने हर्ष -उल्लास के साथ आयोजित किया। इस अवसर पर बच्चों,युवाओं,और महिलाओं ने नृत्य और गायन प्रस्तुत किया। त्यौहार का गर्म जोशी के साथ स्वागत देखते ही बन रहा था।
Fantastic 👌👌