परम आराधिका मंजू बाईसा के पावन सान्निध्य में कोलकाता में श्री बाबोसा कीर्तन |
कोलकता के सुप्रसिद्ध मायरा बैकेट मे श्रीमती चंदा जय गोलछा परिवार द्वारा आयोजित बाबोसा कीर्तन मे मंजु बाईसा के सानिध्य मे बहुत सुन्दर भजनो की गंगा बही सभी को बाबोसा बाईसा का आशीर्वाद मिला। अनगिनत भक्तो से प्रांगण खचाखच भर हुआ था। स्वादिष्ट प्रसाद भंडारा का आयोजन लाजवाब था। शहर के काफी गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
इस तरह के कार्यक्रम आपसी भाई चारे, मेल मिलाप को बढाते है। सभी अथितिगण बहुत खुश नजर आ रहे थे। यह जानकरी भारत जैन महामंडल लेडीज विग की सलाहकार अंजु सेठिया ने दी।